जब श्रीदेवी की बहन ने प्रॉपर्टी के लिए उन्हें कोर्ट में घसीटा, जानते है कौन है श्रीलता और क्या करती है?

Sridevi Sister Sreelatha : बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली श्रीदेवी की निजी जिंदगी हमेशा चर्चाओं में रही है। बात चाहे श्रीदेवी के फिल्मी डेब्यू की हो, उनके लव-अफेयर्स की हो या उनकी शादी की… सभी ने अपने-अपने समय में काफी लाइमलाइट बटोरी है। श्रीदेवी अपनी नीजी जिंदगी में अपनी बहन श्रीलता के बेहद करीब थी। दोनों का रिश्ता इतना गहरा था कि इंडस्ट्री में दोनों बहनों के नाम की मिसाल दी जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब श्रीदेवी और श्रीलता के बीच का यह प्यार खत्म हो गया और दोनों के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई की, बात कोर्ट तक पहुंच गई।

Sridevi Sister Sreelatha

कौन है श्रीदेवी की बहन श्रीलता(Sridevi Sister Sreelatha)?

श्रीदेवी को हर कोई जानता है लेकिन उनकी बहन श्रीलता बॉलीवुड के कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती थी। श्रीदेवी की बहन श्रीलता ने उनके करियर में जबरदस्त सपोर्ट सिस्टम का काम किया। साथ ही पिता अय्यपन और मां राजश्वरी अय्यपन के अलावा श्रीदेवी की बहन ही थी, जो हमेशा उनके साथ उनकी हर मुश्किल में खड़ी रहती थी। श्रीदेवी अपनी बहन श्रीलता के बेहद करीब थी। वह अपनी जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव को अपनी बहन के साथ साझा करती थी।

क्यों हुई थी श्रीदेवी और श्रीलता के बीच लड़ाई

श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के एक छोटे से गांव नीलमपट्टी में हुआ था। उनके पिता पेशे से एक वकील थे और मां एक गृहणी थी। इसके अलावा परिवार में श्रीदेवी की एक बहन थी, जिनका नाम श्रीलता है। श्रीदेवी और श्रीलता के बीच बचपन से ही बेहद गहरा नाता था। श्रीदेवी और श्रीलता दोनों एक-दूसरे के साथ हर तरह की बातें शेयर किया करते थे, लेकिन संपत्ति के चलते दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। वहीं बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि दोनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया, बल्कि साथ ही दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई।

Sridevi Sister Sreelatha

बता दे श्रीदेवी की तरह ही उनकी बहन श्रीलता भी एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन उनका करियर सफल नहीं रहा। ऐसे में वक्त के साथ दोनों के बीच ना सिर्फ दूरियां बढ़ी, बल्कि रिश्ते में खटास भी आने लगी। मां की मौत के बाद तो दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई। दरअसल श्रीदेवी और श्रीलता की मां का डॉक्टर ने लापरवाही करते हुए गलत साइड से ऑपरेशन कर दिया था, जिसकी वजह से मां की याददाश्त चली गई और साल 1996 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद श्रीदेवी ने अस्पताल पर मां के इलाज में लापरवाही करने का केस किया।

केस के बाद श्रीलता को मिले 2 करोड़ रुपए

श्रीदेवी केस जीत गई और उन्हें हर्जाने के तौर पर 7.02 करोड रुपए मिले। वहीं मां की मौत के बाद श्रीदेवी को मां ने सारी संपत्ति भी मिल गई थी। ऐसे में सिर्फ उन्हें हर्जाने के पैसे ही नहीं मिले ,बल्कि सारी संपत्ति भी मिल गई और यह बात उनकी बहन से उनके मतभेद की बड़ी वजह बनीं। इसके बाद श्रीलता ने फिर अपना हिस्सा लेने के लिए अपनी बहन श्रीदेवी के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर दिया। श्रीलता ने ये दावा किया कि मां की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और उनकी याद्दशात भी चली गई थी। इसी के कारण उन्होंने सारी संपत्ति श्रीदेवी के नाम कर दी। वहीं जब श्रीलता केस जीत गई तो उन्हें उनके हिस्से के रूप में दो करोड़ रुपये मिले।

ये भी पढ़ें- आ गया Mahindra का e-Alfa Super इलेक्ट्रिक ऑटो, 95 किलोमीटर की रेंज के साथ मिलेगा ये मजेदार फीचर

Kavita Tiwari