World Cup 2023 Ticket: 25 अगस्त से Online मिलेंगी वर्ल्ड कप की टिकटें, देखें फटाफट खरीदने का तरीका

ICC World Cup Ticket Booking : वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में जहां एक ओर वर्ल्ड कप 2023 के मैच की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, तो वही इन तारीखों के साथ ही लोगों में टिकट बुकिंग को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग ये जानने को बेताब है कि वह कब से वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। तो बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

मालूम हो कि आईसीसी वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया है, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले के अलावा कुल 8 मैचों के पहले से तय शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के बाद अब आईसीसी ने टिकटों की बिक्री की फाइनल तारीखों का भी ऐलान कर दिया है।

कब से मिलेंगे वर्ल्ड कप 2023 की ऑनलाइन टिकट (ICC World Cup Ticket Booking)

अगर आप वर्ल्ड कप 2023 की टिकट बुक कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दें कि वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले की टिकट 25 अगस्त से ऑनलाइन मिलनी शुरू हो जाएगी। हालांकि इस दौरान सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के टिकट 15 सितंबर से फैंस के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इस पूरे टूर्नामेंट के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। भारत के 10 अलग-अलग मैदानों में खेले जाने वाले इन मैचों की तारीखें पहले ही जारी की जा चुकी है। वहीं अब इसे लेकर बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने भी ऑफिशियल ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड कप के लिए फैंस अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट खरीद सकते हैं।

बता दे क्रिकेट फैंस आईसीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। 25 अगस्त से टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो जाएगी, लेकिन सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले की टिकटें 15 सितंबर से मिलेंगी।

बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने दी जानकारी

जय शाह ने वर्ल्ड कप 2023 की ऑनलाइन टिकट की जानकारी को साझा करने के साथ ही यह भी बताया कि ऑफलाइन टिकटों के लिए 7-8 सेंटर भी खोले जाएंगे। इस तरह आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन टिकटों के अलावा फैंस को स्टेडियम में एंट्री करने के लिए ऑफलाइन टिकट भी खरीदना होगा।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में एक बल्लेबाज 10 तरह से होता है आउट, क्या आपको पता हैं ये सभी तरीका?

Kavita Tiwari