odi world cup 2023 tickets: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत करने वाला हैं। बता दें वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत के 10 शहरों में किया जा रहा है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लगातार इस टूर्नामेंट को सफल बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इस कड़ी में बीसीसीआई मैच के दौरान आने वाली हर परेशानी का पहले से निवारण कर रहा है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया को 10 अगस्त से शुरू करने की तैयारी कर ली है।
कब से बुक होगी वर्ल्ड कप 2023 की टिकट (odi world cup 2023 tickets)?
बीसीसीआई ने अपने सभी स्टेट बोर्ड एसोसिएशन को मैच की टिकट कीमत तय कर उन्हें 31 जुलाई तक भेजने के लिए कह दिया है। इसी के साथ जैसे ही स्टेट बोर्ड एसोसिएशन की तरफ से डिटेल आ जाएंगी। उसके बाद 10 अगस्त से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी बता दें कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव को लेकर दो से तीन देशों ने बीसीसीआई से मांग की है। ऐसे में बीसीसीआई अगर इनमें बदलाव करता है, तो अगले कुछ दिनों के अंदर नए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य क्रिकेट संघ और बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच टिकट बिक्री को लेकर हाल ही में एक लंबी बैठक भी हुई। इस बैठक का आयोजन दिल्ली में किया गया। वहीं इस बैठक को लेकर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक फैंस ऑनलाइन टिकट बुकिंग और फिजिकल टिकट बुकिंग दोनों ही करा सकते हैं। फिलहाल इनकी तारीखों का ऑफिशियल ऐलान अभी नहीं किया गया है। साथ ही इस दौरान यह भी डिटेल सामने आई है कि सभी स्टेडियम में लोगों के लिए अधिक कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां से वह आसानी से टिकट ले सकते हैं।
स्टेडियम में मिलेगी फ्री पानी की सुविधा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जारी की गई एक न्यूज़ एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने फैंस को स्टेडियम के अंदर फ्री पानी देने की सुविधा का फैसला किया है। इसको लेकर एक कंपनी भी बीसीसीआई का सहयोग करने को तैयार है। वही स्टेडियम के अंदर साफ-सफाई और अन्य चीजों को लेकर भी बीसीसीआई राज्य क्रिकेट संघ के साथ भी बीसीसीआई लंबी चर्चा कर रहा है। वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को होगा।
ये भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का इस खिलाड़ी ने किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024