Social Media Viral Story: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर हर दिन कई अलग-अलग तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती है। इनमें से कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती है जो लोगों के होश उड़ा देती हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर एक किसान के घर की तस्वीर वायरल हो रही है। अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है? तो बता दें कि आपने अब तक गांव में किसानों के घर में गाय, भैंस और कई अलग-अलग तरह के पालतू जानवर बंधे देखे होंगे। साथ ही वह अपने घर में इन जानवरों के लिए खाने-पीने से लेकर कई अलग तरह की व्यवस्थाओं को भी रखते हैं, ताकि जानवर अनुकूल माहौल में रह सके।
यह माहौल खासतौर पर जानवरों के स्वभाव को देखते हुए तैयार किया जाता है। इस हिसाब से उन्हें जमीन, मिट्टी और खेत में रहना अच्छा लगता है, लेकिन हम जिस किसान की बात कर रहे हैं वह गांव छोड़कर शहर में शिफ्ट हो गया है। हालांकि शहर में आने के बाद भी उसने अपने मवेशियों को पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि अपने अपार्टमेंट में ले आया है, जिसके चलते पड़ोसियों की जान आफत में आ गई है।
किसान अपने साथ अपार्टमेंट में ले आया अपने जानवर (Social Media Viral Story)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीरें चीन के सिचुआन प्रांत की बताई जा रही है, जिसमें एक किसान ने अपने 7 गाय-बछड़ों को मल्टीस्टोर बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर रखा हुआ है। वह उन्हें बालकनी में बांधकर रखता है। ऐसे में उसके घर का यह नजारा देखना सिर्फ आस-पड़ोस के लोगों को ना सिर्फ दंग करता हैं, बल्कि गाय की आवाज और गोबर की गंध से वह परेशान भी हो गए हैं।
????????Crazy cow condo in China! ???? A flat owner tried to go full-on farm life by keeping 7 cows on their balcony! ???? Neighbors couldn't handle the mooing and stink, so they called the authorities,????the cows were evicted in the end. ???? #cow #China #farmer pic.twitter.com/grLJZldJ5p
— Hassan Akhssass 哈桑 (@HassanAkhssass) July 20, 2023
5वें फ्लोर की बालकनी में बांधे जानवर
इस किसान ने सब की कल्पना से परे अपने इन मवेशियों को सिचुआन की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में पांचवें फ्लोर पर रखा हुआ है। दरअसल उसने यहां की एक बिल्डिंग में पांचवी फ्लोर पर अपना घर खरीदा है और उसकी छोटी सी बालकनी में करीब 7 बछड़ों को बांधा हुआ है। इनमें से हर एक का वजन 10 से 20 किलोग्राम तक का बताया जा रहा है। किसान का कहना है कि वह इन्हें पैट्स की तरह पाल रहा है, लेकिन इनके चिल्लाने और शोर-शराबे की आवाज के साथ-साथ गोबर की गंध ने पड़ोसियों को परेशान कर दिया है। लोगों को गंध के कारण खांसी की परेशानी होने लगी है। ऐसे में परेशान पड़ोसियों ने अथॉरिटी को फोन करके इस पूरी घटना की जानकारी दे दी है।
ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुई चलते पेड़ पौधों की मूवमेंट, जानते हैं हर दिन कितनी दूरी चलते हैं पेड़ पौधे
अथॉरिटी को जानकारी दिए जाने के बाद आखिरकार इन सभी जानवरों को 5वें फ्लोर से नीचे लाया गया है और वह इन सभी को अपने साथ भी ले गई है। स्थानीय समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद सिक्योरिटी अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, ताकि ऐसी घटनाओं को फिर से ना दोहराया जा सके। वही सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने के बाद नेटीजंस ने अपने-अपने अंदाज में इस पर अपने रिएक्शन देना शुरु कर दिया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024