Ishant Zaheer 100th Test: जब-जब भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों के बारे में बात होती है, तब-तब उस लिस्ट में सबसे टॉप पर जहीर खान का नाम आता है। जहीर खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के दौरान भारतीय टीम को कई मैचों में ऐतिहासिक जीत दिलाई। विश्व कप 2011 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले टीम में जहीर खान की प्रमुख भूमिका थी और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
केवल वनडे ही नहीं, बल्कि जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी लहराती गेंदों से कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई। पर जहीर खान क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट में 100 मैच खेलने की उपलब्धि नहीं बना सके, जो हर तेज गेंदबाज का ड्रीम होता है। अब इशांत शर्मा ने जहीर खान के 100 टेस्ट मैच नहीं खेल पाने का असली कारण का खुलासा किया है।
ईशांत शर्मा ने खोले राज (Ishant Zaheer 100th Test)
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कमेंट्री पैनल में कहा कि जहीर खान के 100 टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाने की असली वजह क्या है। उन्होंने कहा कि हम न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैच खेल रहे थे। विराट ने कैच छोड़ दिया, जिसके बाद ब्रेंडन मैक्लम ने 300 रन बनाए थे। कोहली ने जहीर से माफी मांगा, जहीर ने कहा कोई बात नहीं है, हम उनको आउट करेंगे। चाय ब्रेक के दौरान कोहली ने फिर से जहीर से माफी मांगी और जहीर ने कहा कि टेंशन की कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आपने मेरा करियर ही समाप्त कर दिया।
जहीर खान ने इसपर ये कहा-
जहीर खान ईशांत के इस किस्से पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि यह मैंने नहीं कहा था। मैंने उनसे कहा था कि केवल दो ही खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने कैच छूटने के बाद 300 रन बनाए हैं। ग्राहम गूच का कैच किरन मोरे ने छोड़ा था और गूच ने 300 रन बना दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने ब्रेंडन मैक्लम कैच छोड़ दिया और वे 300 रन बना दिए हैं। फिर कोहली ने मेरे से कहा कि ऐसा आप मत बोलिए। स्वाभाविक रुप से उनको खराब लग रहा था, क्योंकि कैच टपकाने के बाद बहुत रन बन गए थे।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni के बाद ये खिलाड़ी होगा CSK का कप्तान, नाम के ऐलान के साथ अभी से शुरु हुई IPL 2023 चर्चा
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023