India squad for world cup 2023: जैसे-जैसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे टीम इंडिया की घोषणा को लेकर चर्चा भी तेज हो रही है। इंडिया टीम के पास 2011 के बाद फिर से एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीतने का बेहतर मौका है। अभी बीसीसीआई, भारतीय टीम के कोच और कप्तान इस बात को लेकर अधिक सोच में पड़े हुए हैं कि वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाए, जिससे खिताबी मुकाबला जीतने की चाहत पूरी हो सके। वहीं भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने कप्तान और कोच की इस परेशानी को कुछ कम करते हुए वर्ल्ड कप के लिए अपनी ओर से 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।
इन बल्लेबाजों को मौका (India squad for world cup 2023)
वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ शिखर धवन को जगह दी है। वही मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह दी है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग को शामिल किया है। वसीम जाफर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में सूर्या को जगह नहीं दी है।
इन ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों को दी जगह:
वनडे मैच में हरफनमौला खिलाड़ियों की प्रमुख भूमिका होती है। इसी कारण से वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट की अपनी टीम में 4 ऑलराउंडर्स को जगह दी है। जिसमें हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा शामिल है। वहीं, गेंदबाजी आक्रमण में उन्होंने बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को रखा है। तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है।
विश्व कप 2023 के लिए वसीम की भारतीय टीम इस तरह है (India squad for world cup 2023)
रोहित शर्मा (कैप्टन), विराट कोहली, शिखर धवन, शुभमन गिल, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- Video: 42 की उम्र मे भी बरकरार है MS Dhoni का जलवा, GYM से निकलते हुए देखें माही का टशन