टेस्ट डेब्यू से पहले हैरत में पड़ गए मुकेश कुमार, कैप्टन रोहित शर्मा के एक निर्णय ने चौंकाया…

Mukesh kumar test debut: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से फास्ट बॉलर मुकेश कुमार का डेब्यू हुआ है। बंगाल की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले मुकेश ने पहली पारी में 18 ओवर में 48 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे। हालांकि, इसके बाद मुकेश कुमार हैरत में पड़ गए। डेब्यू टेस्ट मुकाबले में किफायती गेंदबाजी और दो सफलता अर्जित करने के बाद ही उन्होंने साथी खिलाड़ी से बातचीत करने के दौरान एक खुलासा किया।

मुकेश कुमार को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मुकाबले में डेब्यू का मौका भी मिलेगा। जब इसके बारे में उन्हें मैच से पूर्व जानकारी हुई तो वह चकित रह गए और हैरत में पड़ गए। फिर अपने आप को संभाला और परिवारवालों से ये गुड न्यूज़ साझा की।

अपने टेस्ट डेब्यू मैच को लेकर मुकेश कुमार कितना प्रसन्न थे? कैसा अनुभव कर रहे थे? उन्होंने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से बातचीत के दौरान इस बारे में बताया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो साझा किया है। जब पेशर सिराज ने मुकेश कुमार से डेब्यू को लेकर पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि जब मुझे मालूम चला कि मैं डेब्यू कर रहा हूं, तो बिल्कुल से हैरत में पड़ गया था। मैं सोचने लगा कि जल्दी गेंद मिले और मैं बॉलिंग करने लगूं।

बेहद खुश हैं मुकेश:

हर बॉलर के लिए डेब्यू विकेट स्पेशल होता है। मुकेश कुमार के लिए भी ये पल खास रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज टीम की ओर से डेब्यू कर रहे किर्क मैकेंजी को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। मुकेश कुमार ने इसको लेकर बताया कि सिराज भाई और जयदेव उनादकट बोलिंग कर रहे थे, तो मैं जल्दी गेंदबाजी करने की सोच रहा था। मगर कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि इस विकेट पर मुश्किल से विकेट मिलेगा तो मैंने उसी तरह योजना बना रखी थी। कोहली भैया ने दौड़ कर आकर गले लगा लिया। मेरे लिए यह पल अविस्मरणीय था। वास्तव में शानदार महसूस हुआ।

Manish Kumar