Rinku singh news: ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले गए मुकाबले में ईस्ट जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सेंट्रल जोन टीम ने काफी खराब शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक के पवेलियन जाने के बाद नियमित समय पर टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। उम्मीद थी कि कैप्टन वेंकटेश अय्यर कुछ खास करेंगे, मगर वे भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। पर छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए रिंकू सिंह ने सेंट्रल जोन की मोर्चा को संभाला और मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए लाजवाब बल्लेबाजी की।
रिंकू ने जड़ा अर्धशतक:
रिंकू सिंह ने छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए शानदार हाफ सेंचुरी जमाया। रिंकू ने 63 गेंदों में टोटल 53 रन बनाए। उन्होंने 87 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 चौका और 2 छक्का जड़ा। रिंकू सिंह को छोड़ टीम का कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। रिंकू सिंह की दम पर सेंट्रल जोन निर्धारित 50 ओवर में 207 रन बना सकी।
आईपीएल में मचाई थी खलबली:
बता दें कि रिंकू सिंह कई बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं। गिरती टीम को संभालने का उनके पास शानदार हुनर है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई बार टीम को परिस्थितियों से निकाला और जीत दिलाई। आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में अंतिम ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर मैच जीता दिया। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए एशियन गेम्स 2023 के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया।
आईपीएल करियर:
रिंकू सिंह ने आइपीएल 2023 में 14 मैचों में 59.25 की शानदार औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट के दम पर 474 रन बनाए। रिंकू के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 31 चौके और 29 छक्के जड़े। रिंकू सिंह ने आईपीएल करियर में अब तक 31 मैचों की 29 पारियों में बैटिंग करते हुए 36.25 की औसत से 142.16 की स्ट्राइक रेट के बदौलत 725 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह बाप है, बच्चा नही…आखिर शाहरुख खान ने क्यों कहां ऐसा; क्या रिंकू पर भड़के हुए है किंग खान?
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024