ये दिग्गज बन सकते हैं टीम इंडिया का नया हेड कोच, जानिए कौन-कौन नाम है रेस मे

Written by: Priyanshu Rana | biharivoice.com • 22 Jul 2023, 8:12 pm

Team india new head coach: टीम इंडिया को जल्द ही नया मुख्य कोच मिल सकता है। वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट इसी साल नवंबर में खत्म होने जा रहा है और इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है कि विश्व कप 2023 के बाद वे मुख्य कोच के पद पर बने रहेंगे या नहीं। कहा जा रहा है कि द्रविड़ के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य बीबीएस लक्ष्मण को यह जिम्मा सौंपा जा सकता है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अगर भारतीय टीम विश्व कप जीतती है तो द्रविड़ अपने फ्यूचर के बारे में सोचेंगे। अधिकारी ने कहा कि उनके लिए एक पथरीला सफर रहा है। द्रविड़ को सुलझी हुई लाइफ पसंद है और इसी कारण से वे शुरू में यह काम नहीं करना चाह रहे थे। उन्हें अपनी फैमिली को संभालने के साथ ही टीम के साथ लगातार लंबे टूर पर सफर करनी पड़ती है। अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाता है तो वह अपने भविष्य पर निर्णय लेंगे।

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि द्रविड़ के द्वारा इस बात का कोई सूचना नहीं दिया गया है कि वह अपने पद पर नहीं रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि द्रविड़ से विस्तार या नवीनीकरण के संबंध में कोई बातचीत नहीं की गई है। इस समय हमारा ध्यान वर्ल्ड कप पर है। वर्ल्ड कप से पहले ही द्रविड़ के साथ मंथन करेंगे और इसके आसपास एक स्थिति बनाएंगे।

ये भी हैं विकल्प (team india new head coach)

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और एमसीए के वर्तमान चीफ वीवीएस लक्ष्मण के अलावा भारतीय टीम मुख्य कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और कोचिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम एंडी फ्लॉवर का रूख कर सकती है। द्रविड़ के मुख्य कोच बनने के दौरान रिकी पोंटिंग को भी ध्यान में रखा गया। हालांकि टीम इंडिया विदेशी मुख्य कोच के अधिक पक्ष में नहीं नजर आ रही है। टीम इंडिया के लास्ट हेड कोच डंकन फ्लेचर थे, जिनका कॉन्ट्रैक्ट 2015 विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni के बाद ये खिलाड़ी होगा CSK का कप्तान, नाम के ऐलान के साथ अभी से शुरु हुई IPL 2023 चर्चा

बताते चलें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के देश से पहले द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के चीफ थे। उन्होंने इंडिया ए और अंडर-19 की जिम्मेवारी संभाली थी। द्रविड़ के मुख्य कोच बनते ही बीबीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेवारी सौंप दी गई थी। द्रविड़ की अनुपस्थिति में वे बखूबी अपना दायित्व निभा रहे हैं। इनके अलावा पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस रेस में शामिल हैं। आईपीएल में लगातार गुजरात को दोनों सीजन फाइनल में पहुंचाने वाले आशीष नेहरा इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का पहला मैच 2 सितंबर को होगा! देखें मैंच के शेड्यूल और मैदान की पूरी डिटेल

About the Author :