500वें मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, रिकॉर्डतोड़ पारी के साथ 34 साल की उम्र मे फुर्ती देख दंग फैंस

Virat Kohli Again Made History: वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली ने भारत की दूसरे मैंच की नैया को पार लगाने में अपनी पूरी मेहनत झोक दी है। इस दौरान जहां मैच की शुरुआत में टीम इंडिया ने 139 रन तक एक भी विकेट नहीं खोया था, तो वहीं दूसरे सेक्शन में अगले 43 रन के अंदर भारत ने 2 नहीं बल्कि पूरे 4 विकेट गंवा दिए। ऐसे में रन बनाने और विकेट बचाने का पूरा दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर आ गया। खास बात यह थी कि यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। ऐसे में अपने 500वें मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए विराट कोहली ने अपने बल्ले का जादू कुछ ऐसा चलाया कि हर जगह इस समय उन्हीं के नाम की चर्चा हो रही है।

500वें मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास

बता दे अपने 500वें मैच में विराट कोहली धुआंधार पारी खेलते हुए अपने 76वां शतक बनाने के करीब पहुंच गए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 87 रनों पर नाबाद थे। उन्होंने इस दौरान 161 गेंदों का सामना किया, जिसमें वह 8 चौके लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज पर विराट कोहली के बल्ले का दबाव साफ नजर आ रहा है। कोहली ने विकेट के बीच दौड़ कर न सिर्फ खूब मेहनत की है, बल्कि भारतीय इनिंग के 72वें ओवर के दौरान विराट ने एक-दो नहीं बल्कि 3 बार 2 रन दौड़ कर लिए हैं। ऐसे में उन्हें ड्राइव लगाकर अपने विकेट की अहमियत भी इंडीज के खिलाड़ियों को समझा दी है।

2012 में दौड़कर चुरा रहा हूं रन- विराट कोहली

बता दे विराट कोहली जब यह ड्राइव लगाकर स्टैंप माइक के नजदीक खड़े हुए तो इस दौरान उनका रिएक्शन माइक में कैद हो गया, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान विराट कोहली वेस्टइंडीज के विकेटकीपर से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- मैं 2012 से ऐसे 2-2 रन चुरा रहा हूं।

विराट कोहली और उनकी फिटनेस के बारे में उनके यही भागदौड़ से मिले रन पूरी सच्चाई बयां करते हैं। 34 साल के विराट कोहली आज भी क्रिकेट के मैदान में फिटनेस किंग कहे जाते हैं। ऐसे में इस बार भी विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी इसी फिटनेस के जरिए टीम इंडिया को दूसरे मैच में भी जीत का मजबूत दावेदार बना रहे हैं।

Kavita Tiwari