Truecaller का आया AI Assistant फीचर, अब नहीं रिसीव करनी पड़ेगी फालतू कॉल्स, 14 दिन के लिए है फ्री

Truecaller AI Assistant Feature Launch: स्पैम कॉल्स ने आजकल लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में इन फालतू के फोन कॉल्स को रोकने के लिए ट्रूकॉलर ने अपना नया AI Assistant फीचर लॉन्च किया है। बता दे यह AI Assistant पावर फीचर्स आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा। इस फीचर के जरिए ट्रूकॉलर पहले ही आपके फोन पर आने वाले अननोन कॉलर को पहचान लेगा। खास बात यह है कि यह ट्रूकॉलर के एडवांस इंटेलिजेंट फीचर के तौर पर काम करेगा।

बता दे हाल ही में कंपनी ने अपने प्लेटफार्म में व्हाट्सएप के लिए कॉलर आईडी और स्पैम प्रोटक्शन को अटैच किया है। ऐसे में क्या है ट्रूकॉलर का यह नया AI Assistant फीचर? और क्या-क्या है AI Assistant के फायदे? आप इसे कैसे इस्तेमाल कर फालतू के फोन कॉल से बच सकते हैं? आइए हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

आ गया Truecaller AI Assistant Feature

गौरतलब है कि ट्रूकॉलर ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए भारत में अपने AI Assistant फीचर को लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि यह फीचर यूजर्स के उस समय में सबसे ज्यादा काम आएगा, जब वह कॉल को रिसीव नहीं कर सकते या फिर कॉल नहीं लेना चाहते। ऐसी स्थिति में ट्रूकॉलर का यह फीचर मशीन लर्निंग और क्लाउड टेलिफोनी का उपयोग करते हुए यूजर को यह भी गाइड करता है कि उन्हें कॉल रिसीव करनी चाहिए या नहीं, इसका मतलब है कि कॉल काम की है या नहीं।

खास तौर पर इन यूजर्स के लिए लांच किया गया AI Assistant फीचर

बता दे ट्रूकॉलर अपना यह AI Assistant फीचर खासतौर पर उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो फालतू के कॉल उठाना पसंद नहीं करते। आप अपने ऐप को अपडेट करके AI Assistant फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको दिन भर में बहुत सारी फालतू कॉल आती हैं, तो यह फीचर आपके लिए बेहद काम का है। AI Assistant फीचर बताएगा कि कौन सी कॉल आपके लिए जरूरी है और कौन सी कॉल फालतू की है।

बता दे कि अगर आपके ट्रूकॉलर में असिस्टेंट फीचर इनेबल है, तो इनकमिंग कॉल आने पर आपको एक नया ऑप्शन नजर आएगा और अगर जरूरी कॉल नहीं है तो आपका ट्रूकॉलर AI Assistant को कॉल संभालने के लिए दे देगा। इतना ही नहीं अगर यूजर अपने फोन से दूर है, तो अगर उसे कोई कॉल आती है, तो यह AI Assistant फीचर आटोमैटिक कॉल को रिसीव कर देगा।

14 दिन का होगा फीचर का फ्री ट्रायल

बता दे ट्रूकॉलर के AI Assistant का 14 दिन का फ्री ट्रायल किया जा रहा है। इस AI Assistant फीचर में 5 अलग-अलग वॉइस स्टाइल दिए गए हैं। हर एक आवाज को भारतीय नाम दिया गया है। मालूम हो कि AI Assistant फीचर में अंग्रेजी, हिंदी, इंग्लिश के साथ साथ दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं का भी सपोर्ट आपको मिलेगा। बता दे AI Assistant के फ्री ट्रायल के बाद आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए महीने के हिसाब से ₹149 का शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें- फ्रांस मे इंडिया के UPI का होगा इस्तेमाल, अब एफिल टावर घूमने के लिए नहीं ले जाना होगा कैश

Kavita Tiwari