फ्रांस मे इंडिया के UPI का होगा इस्तेमाल, अब एफिल टावर घूमने के लिए नहीं ले जाना होगा कैश

Indian upi in france: देश के प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी ने जानकारी दी है कि फ्रांस ने इंडिया के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का उपयोग करने की अनुमति दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इंडियन टूरिस्ट एफिल टावर से यूपीआई का उपयोग कर भुगतान कर पाएंगे। इससे पूर्व संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और भूटान ने इस भुगतान प्रणाली को लागू किया है।

पीएम मोदी ने बताया है कि फ्रांस के साथ यूपीआई के उपयोग के लिए एक समझौता हुआ है। एफिल टावर से इसकी शुरुआत होगी और अब इंडियन टूरिस्ट यूपीआई का उपयोग कर भुगतान कर पाएंगे। पिछले साल UPI फैसिलिटी देने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फ्रांस के पेमेंट सिस्टम Lyra के साथ एक MoU हस्ताक्षर किया था।

इस साल की शुरुआत में यूपीआई और सिंगापुर के PayNow के मध्य समझौता हुआ था। इससे दोनों मूल्कों में लोगों को भुगतान करने की फैसिलिटी मिलेगी। इस भुगतान प्रणाली को अमेरिका, पश्चिम एशिया और यूरोपीय देशों में स्टार्ट करने के लिए NPCI की बातचीत जारी है।

बिल गेट्स ने भारत के UPI की सराहना

हाल ही में प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और समाजसेवी बिल गेट्स ने भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की थी।। उन्होंने इसे एक विश्वसनीय, शानदार और कम लागत वाला बताया है। गेट्स ने कहा था कि इंडिया सबसे सस्ता 5G बाजार होगा।

whatsapp channel

google news

 

गेट्स ने बतान दिया था कि किसी अन्य कंट्री ने इतना बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं तैयार किया। आधार के रूप में पहचान के साथ महामारी के वक्त राहत पहुंचाने में इंडिया आगे रहा था। अन्य कंट्रीज के लिए इंडिया एक उदाहरण बन गया है। मैं यह चाहूंगा कि खास रूप से विकासशील देशों व तमाम देश इन प्रणाली को लागू करें।

Share on