जानिए क्या है E20 पेट्रोल, नॉर्मल पेट्रोल से क्यों होता है सस्ता, 1L मे कितनी होगी बचत; सबकुछ

e20 petrol kya hai:अब इंडियन मार्केट में भी E20 पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां लॉन्च हो चुकी है, जिसमें फोर व्हीलर और टू व्हीलर शामिल है। यह आम पेट्रोल के मुकाबले है किफायती होता है और यह पेट्रोल का ही एक खास किस्म है। E20 पेट्रोल में इथेनॉल और पेट्रोल का मिक्सर होता है, जिसमें 20 प्रतिशत इथेनॉल की मात्रा होती है। साल 2025 तक इस मात्रा को दोगुना करने का प्लान है।

इथेनॉल मिक्स पेट्रोल को बाजार में लाने वाली जियो-बीपी भारत की पहली कंपनी है। बताते चलें कि जियो-बीपी के कुछेक पेट्रोल पंप पर ही E20 पेट्रोल मिल रहा है। अगर आपकी व्हीकल E20 पेट्रोल से चलती है, तो इस खबर में इससे जुड़ी सभी तमाम बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही बताएंगे कि 1 लीटर E20 का कितना दाम है।

क्या है E20 पेट्रोल

जियो-बीपी के द्वारा जो E20 पेट्रोल बनाया गया है उसमें 80 प्रतिशत पेट्रोल और 20 प्रतिशत इथेनॉल की मात्रा है। इसके रेट की बात करें तो दिल्ली में पट्रोल की कीमत लगभग 96 रुपए प्रति लीटर है। इसका मतलब कि 96 रुपए के रेट से 80 प्रतिशत पेट्रोल का रेट लगभग 76.80 रुपए है।

कितना है 1L E20 पेट्रोल का रेट ?

जबकि 55 रुपए प्रति लीटर इथेनॉल के हिसाब से बिक्री होता है, यानी कि 20 प्रतिशत इथेनॉल का रेट 11 रुपए है। ऐसे में एक लीटर E20 पेट्रोल में नॉर्मल पेट्रोल 76.80 रुपए का और 11 रुपए का इथेनॉल रहता है। इस तरह दोनों को मिलाते हैं तो एक लीटर E20 पेट्रोल का रेट 87.80 रुपए है। इसका मतलब कि यह सामान्य पेट्रोल के मुकाबले 8.20 रुपए सस्ता है।

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि एथिल अल्कोहल या इथेनॉल एक जैव ईंधन है जो शुगर की फर्मेंटिंग के जरिए बनता है। इसका निर्माण बायो फ्यूल को पेट्रोल को मिलाकर देश में जीवाश्म ईंधन की सप्लाई को कम करने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। E20 में 20 प्रतिशत इथेनॉल एवं 80 प्रतिशत पेट्रोल रहता है।

Share on