Jio AirFiber को टक्कर देने आ रहा Airtel का Xstream AirFiber 5G, जानें कीमत और इंटरनेट स्पीड

Xstream AirFiber 5G Price And Internet Speed: देश की सभी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों अपने ग्राहकों को लुभाने की होड़ मची हुई है। इस कड़ी में कंपनियां एक से बढ़कर एक 5G डिवाइस लॉन्च कर रही है। ऐसे में जहां हाल ही में जिओ कंपनी की ओर से Jio Air Fiber को मार्केट में लॉन्च किया गया था, तो वहीं अब एयरटेल कंपनी से टक्कर देने के लिए अपना नया Xstream AirFiber 5G डिवाइस लॉन्च कर रही है। एयरटेल की डिवाइस को अगस्त या सितंबर तक लांच किया जा सकता है। बता दे यह वाईफाई इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला एक ऐसा डिवाइस होगा, जिसमें बिना तार के इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा। इसके लांच होने से पहले ही एयरटेल ने प्ले स्टोर पर एक कंपेनियम एप लॉन्च कर दिया है। वहीं कंपनी Xstream AirFiber 5G को भी जल्द मार्केट में पेश कर देगी।

गौरतलब है कि Xstream AirFiber 5G को खास तौर पर रिलायंस जियो के Jio Air Fiber को टक्कर देने और अपने ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए लाया जा रहा है। मालूम हो कि रिलायंस जियो की ओर से बीते साल AGM मीटिंग में जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने की बात कही गई थी। हालांकि इसकी ऑफिशियल घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

क्या होगी कीमत

बता दे कि फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने Xstream AirFiber 5G के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और मंथली सब्सक्रिप्शन से जुड़ा जानकारी साझा की गै। रिपोर्ट के मुताबिक Xstream AirFiber की कीमत 6000 रुपये के करीब हो सकती है। साथ ही इसमें यूजर्स को वायरलैस हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। खास बात ये है कि ये एक पोर्टेबल डिवाइस हो सकती है, जिसे आप अपने साथ कहीं भी कभी भी ले जा सकते हैं।

क्या है Xstream AirFiber 5G का मंथली प्लान

अब बात Xstream AirFiber 5G के मंथली प्लान की करते है, बता दे कि लीक्स में बताया गया है कि इसके 6 महीने के प्लान के लिए यूजर्स को 2,294 रुपये देने होंगे। यानी मंथली तौर पर सिर्फ 382 रुपए में आप Xstream AirFiber में हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दे कि इस प्लान में आपको 100mbps की स्पीड दी जायेगी। हालांकि बता दे कि इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी साझा नहीं की है।

3 इंडीकेटर के साथ मिलेगा Xstream AirFiber 5G

बता दे कि Xstream AirFiber 5G की जो फोटोज फिलहाल सामने आई है, उसके मुताबिक यह डिवाइस एक टावर की तरह दिखाई देगी, जिसके मुताबिक इसमें आपको 3 अलग-अलग तरह की इंडिकेटर लाइट भी नजर आ रही है। इसके पहले इंडीकेटर में आपको नीले रंग की लाइट नजर आयेगी, जिसका मतलब है कि डिवाइस 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो गई है। वहीं अगर इसका इंडिटकेटर ब्लिंग कर रहा है, तो इसका अर्थ है कि इसकी डिवाइस 4G नेटवर्क से कनेक्ट है।

ये भी पढ़ें- बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं, क्या जान का होता है खतरा?

वहीं इसके दूसरे इंडिकेटर में नेटवर्क कवरेज और तीसरे इंडिकेटर लाइट में कनेक्टिविटी स्टेटस दिया जायेगा। बता दे कि Xstream AirFiber 5G में आपको साथ में एक पोर्ट भी मिलेगा, जिसमें आपको एयरटेल का सिम ऑफर किया जायेगा। बता दे कि Xstream AirFiber 5G डिवाइस के बैक साइड में आपको चार्जिंग केबल के साथ-साथ USB और ईथरनेट केबल के लिए अलग-अलग पोर्ट भी दिये जायेंगे। बता दे आप इसे ऑन करने के बाद ऐप की मदद से खुद आसानी से चुटकियों में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Kavita Tiwari