‘भाभी जी भैया को जल्दी भेजो’, ऋषभ पंत की वापसी के लिए बेताब क्रिकेट फैंस ने गर्लफ्रेंड के वीडियो पर किए कमेंट

Rishabh pant comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते साल के अंत में हुए एक्सीडेंट के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। ऋषभ पंत इस एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उनके लगातार कई ऑपरेशन हुए। फिलहाल वह रिहैब सेंटर में है और काफी तेज स्पीड से रिकवरी कर रहे हैं। वही ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से सभी की नजरें उनकी मैदान में वापसी को लेकर टिकी हुई है। फैंस उन्हें क्रिकेट के मैदान में देखने को कितने बेताब है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फैंस ने उनकी गर्लफ्रेंड के वीडियो पर भी उनकी वापसी को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है।

कब मैदान में लौटेंगे ऋषभ पंत?(Rishabh pant comeback)

बता दे ऋषभ पंत पिछले साल 30 सितंबर को दिल्ली से रुड़की जाते समय कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस दौरान उन्हें एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। तब से पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं, जहां से उनके तेजी से रिकवर करने की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही है।

वहीं दूसरी ओर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। ईशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भी शेयर किया, जिस पर कमेंट करते हुए ऋषभ पंत के फैंस ने उनकी वापसी को लेकर कमेंट किए। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा- भाभी जी भैया को जल्दी भेजो, टीम उनका इंतजार कर रही है।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

क्या वर्ल्ड कप में खेलेंगे ऋषभ पंत?

बता दे इस साल सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 होने वाला है। फिलहाल ऋषभ पंत के एशिया कप 2023 में खेलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही, लेकिन सूत्रों की माने तो वह वर्ल्ड कप के मैदान में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इसे लेकर भी अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस ऋषभ पंत को मैदान में देखने के लिए बेताब है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने बदल दी अपने जन्म की तारीख, बोलें अब ये ही सहीं, अब ‘दूसरा जन्म’ के दिन ही मनायेंगे जन्मदिन

Share on