ईशान किशन के जन्मदिन पर रोहित शर्मा ने मांगा गिफ्ट, बोले- भाई जल्दी से अब 100 दे दों; देखें मजेदार Video

Ishan Kishan Birthday: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी गुरुवार से शुरू होने वाला है। दूसरे मुकाबले के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का रिजल्ट सामने आएगा। बता दे इस सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहले से ही आगे चल रही है। वहीं दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम के धुरंधर जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय टीम के प्रैक्टिस मैच के बाद विकेटकीपरबल्लेबाज ईशान किशन का 25 वां जन्मदिन भी टीम ने काफी मस्ती भरे अंदाज में मनाया।

इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान किशन के बर्थडे का एक मजेदार वीडियो भी अपने टि्वटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में जहां ईशान किशन अपने बारे में कप्तान रोहित शर्मा से बात करते नजर आ रहे हैं, तो वही रोहित शर्मा उनके ही जन्मदिन पर उल्टा उन्हीं से गिफ्ट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ईशान किशन और रोहित शर्मा के इस मजेदार वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इशान किशन Net Worth: करोड़ो संपत्ति के मालिक है इशान किशन, जाने परिवार मे है कौन-कौन

रोहित शर्मा ने ईशान किशन से मांगा गिफ्ट (Ishan Kishan Birthday)

18 जुलाई मंगलवार को ईशान किशन का 25 वां जन्मदिन था। इस दौरान बीसीसीआई ने उनके जन्मदिन पर एक स्पेशल वीडियो ट्वीट किया। यह ईशान किशन के बर्थडे और टीम इंडिया की प्रैक्टिस के मैच का वीडियो है। इसमें भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में ईशान किशन केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह ईशान किशन के बर्थडे पर रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि- वे उन्हें क्या गिफ्ट देंगे? तो इस पर रोहित ने कहा- क्या चाहिए… भाई सब तो है, तुम हम लोगों को 100 रन बनाकर दो। रोहित ने ईशान किशन से बर्थडे पर टीम इंडिया के लिए सेंचुरी का गिफ्ट मांग लिया।

कल शुरु होगा भारत-वेस्टइंडीज का अलगा मैच

बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनीका में खेला गया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 141 रनों से करारी मात दी थी। ईशान किशन ने इस मुकाबले के साथ अपना टेस्ट डेब्यू किया है। हालांकि मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं खेल पाए। उन्हें 1 नाबाद रन बनाने का ही मौका मिला। इसके बाद भारतीय टीम की पारी घोषित कर दी गई। वहीं अब दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। बता दे वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई से शुरू होगा, जबकि t20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होने वाली है जो 13 अगस्त तक चलेगी।

ये भी पढ़ें- बड़े भाई के त्याग की वजह से ईशान किशन बन पाये क्रिकेटर, वरना अधूरी रह जाती इच्छा

Kavita Tiwari