इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के छीनी राहुल द्रविड़ की कुर्सी, बन बैठा नया हैड कोच; जाने वजह?

Indian Cricket Team head coach: वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। ऐसे में जहां एक ओर पहले मैच में जीत दर्ज कर भारतीय खिलाड़ी सीरीज में बढ़त बनाए हुए हैं, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम घरेलू मैदान पर इस सीरीज के दूसरे मैच को जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी। बता दे इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 5 T20 मैचों की सीरीज का मुकाबला होना है। वही भारत-वेस्टइंडीज के मुकाबलों के बाद भारतीय टीम तुरंत आयरलैंड के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरे से पहले भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर क्रिकेट बोर्ड बड़ा बदलाव करने की प्लानिंग कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड के दौरे से पहले राहुल द्रविड़ कोच का पद छोड़ देंगे। इसके साथ ही बीसीसीआई का नया कोच भी मिल गया है।

राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण होंगे नए हेड कोच (Indian Cricket Team head coach)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ को आयरलैंड दौरे से पहले आराम देने का फैसला किया है। आयरलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम को लगातार मैदान में प्रदर्शन करना है। ऐसे में उनके पास आराम करने का बिल्कुल भी वक्त नहीं है, क्योकि एशिया कप और वर्ल्ड कप सीरीज लगातार खेली जाएंगी। इसी के चलते कोच को आयरलैंड दौरे से छुट्टी देने का फैसला बीसीसीआई ने किया है। यही वजह है कि राहुल द्रविड़ की जगह एनसीए अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम की कमान बतौर हेड कोच संभालेंगे। बता दें वीवीएस लक्ष्मण इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए कोच का पदभार संभाल चुके हैं।

गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण को लेकर काफी लंबे समय से अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं राहुल द्रविड़ की जगह उनके टीम की कमान संभालने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे में आयरलैंड दौरे के बाद उनकी एंट्री लगभग पक्की मानी जा रही है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अब तक इसकी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। वहीं इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो बता दें कि यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर आ सकती है।

अगस्त में भारतीय टीम खेलेगी 8 T20 मैच

बता दे वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज 13 अगस्त को खत्म हो जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैदान में नई सीरीज खेलने उतरेगी, जिसमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही भारतीय टीम अकेले अगस्त महीने में कुल 8 T20 मैच खेलने वाली है। इस दौरान पहला T20 मैच 18 अगस्त, दूसरा T20 मैच 20 अगस्त और तीसरा T20 मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें कि आयरलैंड दौरे को लेकर सिलेक्टर्स कुछ बदलाव करने के मूड में भी है, जिसके साथ ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीए में रिकवर हो रहे श्रेयस अय्यर और बुमराह को आयरलैंड दौरे पर शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से जीत के बाद भी भारतीय टीम पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, कभी भी ICC छिन सकता है ये ताज

Kavita Tiwari