Shubman Gill Dance Video Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए हैं। शुभमन गिल बीते कई मैचों में अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ हर किसी के दिलों पर छा गए हैं। गिल ने 1 साल में वनडे, टेस्ट और टी20 सभी फॉर्मेट में जबरदस्त रन ठोके हैं। यही वजह है कि टीम और क्रिकेट फैंस उन पर जबरदस्त भरोसा जताया हुए हैं। वही इन सब से उनका भी आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से शुरू हो गया है, तो वही गिल का इस मैच के दौरान एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो लाइव मैच के दौरान का है, जिसे देख दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। अपने इस वीडियो से शुभमन गिल ने फैंस का दिल जीत लिया है।
कैरेबियाई धरती पर शुभमन गिल ने मटकाई कमर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। इस दौरान मेजबान वेस्टइंडीज की पारी के 63 ओवर में गिल अचानक से पिच पर खड़े होकर डांस करना शुरू हो गए। डांस करने के 9 गेंद के बाद ही शार्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे गिल ने आर अश्विन की गेंद पर जोमेल वारिकन का एक ऐसा शानदार गेंद लपका कि उससे वेस्टइंडीज की पारी का अंत हो गया। गिल का डांस मूव देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो गए।
DO NOT MISS! Keep your eyes ???? on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
He is truly enjoying the Caribbean atmosphere ???? ????????????#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jZRlqFdofl
बता दे भारतीय खिलाड़ियों में इससे पहले विराट कोहली को ही लाइव मैच के दौरान भांगड़ा करते डांस करते देखा गया है। अब इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है। विराट कोहली को हर बार मैचों में अलग-अलग अंदाज में दर्शकों के बीच कुछ अतरंगी करते देखा जाता है। अपने इस स्टाइल से वह दर्शकों के बीच जोश भर देते हैं। वहीं कुछ ऐसा ही काम शुभ्मन गिल ने भी करने की कोशिश की। उन्होंने अपने डांस से सुस्त चल रहे मैच में जोश भर दिया।
शुभमन का डांस देख मुरीद हुए फैंस
भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अपने-अपने अंदाज में शुभमन की इस मस्ती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बता दें शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरने वाले हैं। इससे पहले टेस्ट मैच में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर नजर आते थे, लेकिन इस बार कप्तान के बदलाव के फैसले के बाद रोहित शर्मा के साथ युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आए हैं।
बता दे रोहित और यशस्वी दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की पारी भी खेली है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन के खेल के दौरान 150 रन बनाकर पवेलियन लौट गई है। इसके साथ ही बता दें कि पहले दिन के मैच के दौरान आर अश्विन ने 5 विकेट लेकर इंडीज की टीम को तगड़ा झटका दिया है, वहीं रविंद्र जडेजा के खाते में 3 विकेट गए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024