BCCI On Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। यह बात तो सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन पारियां खेली है। हर कोई उनके बल्ले का मुरीद है। जहां एक ओर रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से भारतीय क्रिकेट टीम को कई सीरीज जताई है, तो वहीं आईपीएल में भी रोहित शर्मा ने 5 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया है।
कैसी है रोहित शर्मा की कप्तानी?
आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा की कैप्टेंसी क्षमता को देखते हुए ही बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम की कमान विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को सौंपी थी। साल 2021 में विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को टीम इंडिया के टी-20 का नया कप्तान बनाया गया था। इस फैसले के बाद बीसीसीआई को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और 2013 के बाद से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेंगे, लेकिन बीसीसीआई का यह फैसला उनकी उम्मीदों पर असफल साबित हुआ।
3 बड़े टूर्नामेंट में गंवाई ट्रॉफी
रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 3 बड़े टूर्नामेंट खेल चुकी है। इनमें एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 शामिल है। इनमें 2 आईसीसी और 1 एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसलिंग की सीरीज शामिल थी। इन सभी में से रोहित शर्मा तीनों को गवा बैठे है। ऐसे में बीसीसीआई को अपने फैसले पर सोचने को मजबूर होना पड़ रहा है।
क्या रोहित शर्मा छोड़ सकते हैं कप्तानी?
रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम इस साल होने वाले वनडे विश्व कप 2023 को खेलने मैदान में उतरेगी। 36 साल के रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी मौका हो सकता है। बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का यह उनके पास आखिरी मौका है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप जीतने में सफल होती है, तो रोहित शर्मा की कप्तानी उन पर ही निर्भर करेगी। हालांकि अगर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक रहता है, तो विश्व कप के बाद भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों से जा सकती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि विश्व कप टूर्नामेंट रोहित शर्मा की कप्तानी का आखिरी मैच भी हो सकता है।
कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान?
बीसीसीआई जिस हिसाब से धीरे-धीरे सभी फॉर्मेट बदलते हुए सभी में अलग-अलग कप्तान सेट कर रही है। इस हिसाब से विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे फॉर्मेट की कप्तानी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। मौजूदा समय में शुभमन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो युवा भी है और तीनों फॉर्मेट में काफी दमदार अंदाज में खेल भी रहे हैं। बीसीसीआई उन्हें अगले कप्तान के रूप में सेलेक्ट कर सकती है। ऐसे में जहां बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बना दिया है, तो वही वनडे की कप्तानी की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है।