वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में सिर्फ इन 4 धुरंधरों को मिली जगह, पहले का नाम देख चौक जायेंगे आप

India VS West Indies Match And Players List: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जाने वाली है। टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे, लेकिन टी-20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे, क्योंकि T20 सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम आउट हो चुका है। भारतीय टीम में 4 ऐसे खिलाड़ियों को T20 फॉर्मेट में जगह दी गई है, जिनके नाम काफी हैरान करने वाले हैं। ऐसे में आइए हम आपको इनके नाम के साथ-साथ इनके रन रेट और इनकी खासियत के बारे में भी डिटेल में बताते हैं।

मुकेश कुमार

बता दे मुकेश कुमार ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स के दिल को जीता है। यही वजह है कि उन्हें वेस्टइंडीज टूर के लिए तीनों फॉर्मेट में मौका मिला है। मुकेश ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7 विकेट चटका सभी का दिल जीत लिया था। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी 39 लिस्ट-ए मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में उन्हें बेस्ट ऑप्शन के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के खेमे में उतारा गया है।

शुभमन गिल

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में दूसरा नाम शुभमन गिल का है, जिन के बदले की गूंज पहले ही सारी दुनिया में गूंज चुकी है। वहीं दूसरी ओर साल 2023 में खेले गए तीनों फॉर्मेट के मैचों की बात करें, तो बता दें कि इस दौरान शुभमन गिल का नाम सबसे शानदार खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आया है। बता दे शुभमन एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है। शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए 16 टेस्ट, 24 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं अब उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे पर भी तीनों फॉर्मेट में जगह दी गई है।

ईशान किशन

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की लिस्ट में ईशान किशन का नाम भी शामिल है। ईशान किशन अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में डेब्यू नहीं कर पाए थे, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 के परमानेंट खिलाड़ी हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी दर्ज है। ईशान किशन भारतीय टीम के लिए 14 वनडे, 27 टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर वह टेस्ट मैचों में भी डेब्यू करते नज़र आएंगे। बता दे वेस्टइंडीज टूर के दौरान ईशान किशन को तीनों फॉर्मेट में जगह दी गई है।

अक्षर पटेल

इस लिस्ट में अगला नाम अक्षर पटेल का है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने अपनी बोलिंग और अपनी बैटिंग के दम पर टीम को कई मैच दिखाएं हैं। वह एक बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ-साथ एक धाकड़ बल्लेबाज भी हैं। उनकी गेंद को समझ पाना हमेशा से सामने वाले खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर भी वह अपने बल्ले और अपनी गेंद का हुनर दिखा तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे। बता दे उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 51 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।