India VS West Indies T20 Match: 6,6,6,6,6… किंग को फिर नहीं मिला मौका, इन 3 की हुई सीरीज में एंट्री

India Players Name List For West Indies T20 Match: आईपीएल की जर्नी में छक्कों की बौछार करने वाले रिंकू सिंह को एक बार फिर गहरा झटका लगा है। दरअसल बीसीसीआई ने मंगलवार 4 जुलाई को अपने नए चीफ सिलेक्टर के तौर पर ऑलराउंडर अजीत अगरकर को चुना है। वही पद संभालने के अगले ही दिन उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया। इस टीम में यशस्वी जयसवाल तिलक वर्मा और मुकेश कुमार के तौर पर जहां नए चेहरों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए जगह दी गई, तो वही आखिरी ओवर में पूरा मैच पलटने के साथ सिक्सर किंग का टाइटल अपने नाम करने वाले रिंकू सिंह को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में चयनकर्ताओं की इस लिस्ट मे रिंकू सिंह के फैंस के दिल तोड़ दिए हैं।

रिंकू सिंह को छोड़ इन चेहरों को मिली जगह

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी। इसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे और टेस्ट के लिए पहले ही टीम का ऐलान किया जा चुका है। वहीं बुधवार रात अजीत अगरकर ने कलेक्टर का पदभार संभालने के 24 घंटे के अंदर ही वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय टी-20 टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में कई चौका देने वाले नाम नजर आए। वहीं रिंकू सिंह का नाम मिसिंग होने पर फैंस के दिल टूट गए। हर किसी को आईपीएल में उनके दमदार प्रदर्शन के बाद इस बार उनके टीम में डेब्यू की आस थी, जो सामने आई नई लिस्ट के बाद टूट गई।

बता दे सिलेक्टर्स ने रिंकू सिंह के बजाय मुंबई के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को इसमें मौका दिया है। इसके अलावा इस लिस्ट में आवेश खान, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसंग का नाम भी T20 की स्क्वाड टीम में शामिल है।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की T20 स्क्वायर टीम में रिंकू सिंह को मौका ना दिया जाने पर क्रिकेट फैंस भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कईयों ने इस टीम को इंडिया के लिए घाटा बताया है, तो कईयों ने इस टीम के चयन को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही कुछ खिलाड़ियों के नाम को लेकर लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा भड़कता नजर आ रहा है।

तिलक वर्मा की लगी लॉटरी

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला नाम तिलक वर्मा का है। बता दे आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम निचले पायदान पर थी, लेकिन एक अकेले खिलाड़ी ने उनकी नैया को आगे बढ़ाया था और यह नाम था तिलक वर्मा का…। तिलक वर्मा पिछले सीजन के 14 मैचों में 397 रनों की पारी खेल खासा चर्चा में रहे थे। वहीं इस बार के सीजन में भी उन्होंने काफी कमाल की बल्लेबाजी की थी। आईपीएल 2023 में तिलक ने 11 मैचों में 343 रनों की पारी खेली थी। तिलक वर्मा को उनके हर मैच में अलग अवतार और अलग वर्सेटाइल अप्रोच में देखा गया और यही वजह है कि उन्हें टीम में जगह दी गई है।

भारतीय टीम के टी20 स्क्वॉड खिलाड़ी

  • ईशान किशन (विकेटकीपर),
  • शुभमन गिल,
  • यशस्वी जायसवाल,
  • तिलक वर्मा,
  • सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन),
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर),
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान),
  • अक्षर पटेल,
  • युजवेंद्र चहल,
  • कुलदीप यादव,
  • रवि बिश्नोई,
  • अर्शदीप सिंह,
  • उमरान मलिक,
  • आवेश खान,
  • और मुकेश कुमार।
Kavita Tiwari