Ajit Agarkar Team India Chief Selector : बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर की घोषणा कर दी है। अजीत आगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर होंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार को देर रात इसका एलान किया। हालांकि इस बात के कयास बहुत दिन पहले से लगाए जा रहे थे कि अजीत आगरकर टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर बनने वाले हैं। बता दें कि अजीत आगरकर के साथ अन्य चार सिलेक्ट भी रहेंगे परंतु अजीत आगरकर सबसे सीनियर होंगे। उन्हें हेड सलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले इस पद पर चेतन शर्मा थे। अब इंडियन टीम चीफ सिलेक्टर की सैलरी को लेकर चर्चा हो रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं कि अजीत अगरकर को टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर के तौर पर कितनी सैलरी मिलेगी?
ऐसा माना जा रहा है कि अजीत अगरकर क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सामने इस पद के इंटरव्यू देने के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। सर्वसम्मति से अजीत आगरकर को चीफ सिलेक्टर के तौर पर चुन लिया गया। अजीत आगरकर इससे पहले दिल्ली आईपीएल टीम के असिस्टेंट कोच पर काम कर रहे थे। बीच-बीच में वह कमेंटेटर की भूमिका में भी नजर आते थे। दिल्ली कैपिटल्स के साथ छोड़ने से ऐसा कयास लग रहा था कि अजीत अगरकर ही टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर बनेंगे।
कितनी होगी अजीत अगरकर की सैलरी
एक रिपोर्ट मे ऐसी बात सामने आई थी कि अजीत आगरकर चीफ सिलेक्टर की भूमिका के लिए तैयार नहीं है क्योंकि इसके लिए काफी कम सैलरी मिलती है। साथ ही इसके बाद कोई अन्य काम भी नहीं कर सकता। इससे पहले जब चेतन शर्मा चीफ सिलेक्टर थे तो उनकी सैलरी ₹1 करोड़ थी जो अब शायद बढ़ा दी जाएगी। ऐसी बातें सामने आ रही है कि बीसीसीआई इसके लिए सैलरी एक करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ प्रतिवर्ष करने पर सहमत हो गया है। चीफ सिलेक्टर के साथ बाकी जो सिलेक्टर है उनकी सैलरी अभी 90 लाख रुपया होती है लेकिन अब उनकी भी सैलरी बढ़ा दी जाएगी। हालांकि अभी तक इस पर अंतिम निर्णय बाकी है। सितंबर में बीसीसीआई के AGM मीटिंग में इस पर निर्णय लिया जा सकता है।
अजीत आगरकर के चीफ कलेक्टर बनने के बाद उनकी पहली परीक्षा वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले इंडियन टीम का चयन को लेकर होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेला जाना है। टेस्ट और वनडे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है परंतु अभी T20 के लिए टीम का चयन नहीं हो सका है, जिसका चयन अजीत आगरकर करेंगे। T20 का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में होना है ।इसलिए इसमें अभी वक्त है। आने वाले समय में देखना होगा कि अजीत अगरकर बाकी सलेक्टर और कप्तान के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024