पिछले साल का वह दर्दनाक हादसा आप लोगों को याद ही होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत रुड़की के पास भीषण सड़क हादसे के शिकार बन गए थे। अब उनकी चोट धीरे-धीरे ठीक हो रही है। पर इस बीच एक और दुख भरी खबर सामने क्रिकेट जगत से आ रही है। खबर है कि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार हादसे के शिकार हो गए हैं। मंगलवार देर रात को मेरठ के कमिश्नर आवाज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने प्रवीण कुमार की कार को टक्कर मार दिया।
इस हादसे में रणवीर कुमार बाल बाल बच गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस हादसे के समय प्रवीण कुमार के साथ उनका बेटा भी साथ में था परंतु गनीमत रही कि दोनों में से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई।
प्रवीण कुमार मंगलवार रात को अपनी डिफेंडर गाड़ी से जा रहे थे। इसी दौरान कमीशन आवास के पास तेज रफ्तार से आती ट्रक उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद पास के लोग इकट्ठा हो गये और उन्होंने ही ड्राइवर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस पर सिटी एसपी कुमार ने कहा कि ड्राइवर को पकड़ लिया गया है अच्छी बात यह है कि प्रवीण कुमार और उनका बेटा पूरी तरह से सेफ है।
प्रवीण कुमार का क्रिकेट कैरियर
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रवीण कुमार हादसे के शिकार हुए हैं। 2007 में भी जब वह विदेश दौरे से लौट कर आए और उनका स्वागत खुली जीप में किया जा रहा था तो वह जीपसे गिर गए थे। प्रवीण कुमार के क्रिकेट कैरियर को देखें तो प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट में 27 और 68 वनडे में 77 विकेट के साथ-साथ T20 में भी 8 विकेट ले चुके हैं। प्रवीण कुमार 2011 वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्हें चोट लग गई थी। उनकी गिनती उस समय बेहतरीन गेंदबाजों के रूप में की जाती थी।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024