500 करोड़ की लागत से तैयार होंगे में वर्ल्ड कप के लिए ये 10 स्टेडियम, BCCI ने शुरु किया ताबड़तोड़ काम

World Cup 2023 Venues: इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाने वाला है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर चौतरफा हंगामा भी मचा हुआ है। ऐसे में बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच होने वाली 46 दिनों की 48 मैचों की वर्ल्ड कप 2023 की इस जर्नी में 10 टीमें आपस में भिड़ती नजर आएंगी। बता दे इन मैचों के लिए 10 स्टेडियम का वैन्यू तैयार किया गया है, जिन पर 500 करोड़ रुपए के साथ सुधार कार्य शुरू हो गया है।

इन 3 स्टेडियम में खेले जाएंगे प्रैक्टिस मैच

बता दे वर्ल्ड कप 2023 के लिए होने वाले प्रैक्टिस मैच के लिए 3 स्टेडियम का सिलेक्शन किया गया है। हर एक स्टेडियम को 50 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वर्ल्ड कप के सभी मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, चेन्नई, पुणे, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु में होंगे। हालांकि हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे।

पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत

क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब वर्ल्ड कप का पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अपनी कमर पहले से ही कस ली है और साथ ही तैयारियां भी जोरों शोरों से शुरू हो गई है। भारतीय बोर्ड ने इसके लिए 10 स्टेडियम के इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी देने के लिए 500 करोड़ रुपए के खर्च को निर्धारित किया है, जिसके तहत हर एक स्टेडियम को 50-50 करोड़ रुपए के बजट के साथ अपग्रेड किया जाएगा।

वानखेड़े स्टेडियम में लगेंगी एलईडी लाइट्स

इसके साथ ही बता दे कि वानखेड़े स्टेडियम में साल 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को करारी मात देते हुए 12 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत की झोली में डाली थी। वहीं इस बार वर्ल्ड कप 2023 में इस स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए स्टेडियम में कॉर्पोरेट बॉक्स और टॉयलेट में सुधार किया जा रहा है। साथ ही वानखेड़े स्टेडियम के मैदान में एलईडी लाइट्स भी लगाई जाएंगी।

भारत के वर्ल्डकप मैंच की तारीखें

  • 8 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
  • 11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली
  • 15 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 19 अक्टूबर- भारत vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 2, मुंबई
  • 5 नवंबर- भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 11 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु
Kavita Tiwari