किसिंग सीन के बाद नीना गुप्ता ने डिटॉल से किया था कुल्ला, जानते है कौन था एक्टर?

Neena Gupta Kissing Scene Special Story: नीना गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में से हैं, जिनका नाम हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। बात चाहे उनके फिल्मी करियर की हो या उनकी निजी जिंदगी की, वह हमेशा खबरों के गलियारों में छाई नजर आती है। हाल फिलहाल नीना गुप्ता अपने अपकमिंग वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 को लेकर चर्चाओं में है। इस फिल्म में नीना गुप्ता एक बार फिर अपने बोल्ड बिंदास अवतार में नजर आने वाली है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जब नीना गुप्ता ने पहली बार किसिंग सीन किया था तो वह बहुत परेशान हो गई थी, जिसका खुलासा हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया और बताया कि उस किसिंग सीन को करने के बाद उन्होंने इंसटेंट कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में आज आप सुनकर काफी शौक हो जाएंगे।

जब नीना गुप्ता ने पहली बार किया किसिंग सीन

दरअसल ये उन दिनों की बात है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी एक्ट्रेस इंटिमेट सीन से दूर रहना ही पसंद करती थी। फिजिकल इंटिमेसी के सीन करना इतनी आम बात नहीं थी। ऐसे में बात नीना गुप्ता के पहले किसिंग सीन अनुभव की करें, तो बता दें कि उस सीन को करने के बाद वह रात भर नहीं सो पाई थी। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कई साल पहले मैंने दिलीप धवन के साथ एक सीरियल किया था। इसमें इंडियन टीवी का पहला लिप लॉक फिल्माया गया था। मैं इस सीन को करने के बाद पूरी रात नहीं सो पाई थी। ऐसा भी नहीं था कि हम दोस्त थे, बस बात इतनी थी कि हम साथ काम करते थे। वह गुड लुकिंग थे। पर इन सब मामलों से इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि शारीरिक और मानसिक रूप से हम उसके लिए तैयार नहीं थे।

पहले किसिंग सीन के बाद डिटोल से किया था कुल्ला

नीना गुप्ता ने बताया कि मैं बहुत टेंशन में थी, लेकिन फिर मैंने खुद को समझाया। जैसे-तैसे वह सीन शूट किया गया। इसके बाद जैसे ही सीन खत्म हुआ, मैंने डेटॉल से कुल्ला किया। जिसे मैं जानती भी नहीं उसे किस करना बहुत कठिन था। नीना गुप्ता ने बताया कि चैनल को तो लगा कि उनके हाथ जैसे खजाना लग गया। उन लोगों ने किसिंग क्लिप से ही एपिसोड प्रमोट करना शुरू कर दिया, लेकिन यह दांव उनपर ही उल्टा पड़ गया।

दरअसल उस दौरान किसिंग सीन से चैनल वालों को अपने शो को प्रमोट करना उल्टा पड़ गया। यह एक ऐसा टीवी शो था, जो परिवार के लोगों के बीच काफी पॉपुलर था। उन दिनों परिवार के लोग एक साथ में टीवी देखा करते थे, लेकिन कई लोगों ने जब उस किसिंग सीन पर आपत्ति जताई, तो बाद में इसे हटाना पड़ा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।