ODI World Cup 2023 Schedule: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस मेगा टुनामेंट के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अभी तक वनडे विश्वकप 2023 की शेड्यूल डेट जारी नहीं किया गया है। लेकिन अब इसके शेड्यूल्स जारी करने को लेकर तिथि तय कर ली गई है।आइये बताते हैं वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल्ड कब जारी होंगे ?
आपको बता दें कि इस साल भारत में ही विश्व कप खेला जाना है। बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनाव की वजह से शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है। हालांकि पूरी संभावना है कि 27 जून को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
वही इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीमों को देखें तो इसमें सीधा क्वालीफाई करने वालों टीमों में भारत,पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड है। जबकि दो अन्य तीन के लिए क्वालीफायर मैच जारी है।
गौरतलब है कि वनडे विश्व कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेगी। टॉप 8 में टीमें सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब बचे हुए 2 स्थानों के लिए 10 टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड खेल रही है, जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी पूर्व चैंपियन टीम भी शामिल है। 9 जुलाई के इसके फाइनल के बाद टूर्नामेंट के 10 टीमें तय हो जाएगी।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024