सलमान खान से पंगा लेने वाले कमाल राशिद खान (KRK) कौन हैं, विवादों से रहा है पुराना नाता

पिछले दिनों सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हुई थी जिसके बाद उसे वह लगातार विवादों में घिरी थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आईएमडीबी पर उन्हें दर्शकों की ओर से खराब रेटिंग मिले। इसी बीच KRK के नाम से मशहूर कमाल राशिद खान सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल कमाल राशिद खान ने सलमान खान की मूवी राधे की खराब समीक्षा की थी। पिछले दिनों सलमान खान ने कमाल राशिद खान पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था।

बदनाम करने का निकला मामला

पहले तो कहा जा रहा था कि सलमान कमाल राशिद खान ने सलमान खान की मूवी राधे की खराब समीक्षा की इसलिए सलमान सलमान खान ने उन पर मुकदमा कर दिया। लेकिन लीगल एक्शन के बाद पता चला कि सलमान खान ने राधे की खराब समीक्षा की वजह से नहीं बल्कि उन्हें भ्रष्ट बताने और तमाम गलत आरोप लगाने की वजह से उन्होंने मुकदमा किया।

विवादों से पुराना नाता

ऐसा पहला मौका नहीं है जब कमाल राशिद खान का नाम विवादों से जुड़ा है उनका विवादों से काफी पुराना याराना है। अपने बड़बोलेपन के कारण आए ना किसी न किसी पर तंज करते नजर आते हैं। अब उनकी यह हरकत है उन पर भारी पड़ गई है। इस बार उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता सलमान खान से पंगा लिया है।

फिल्मी जिंदगी नहीं रही सफल

कमाल राशिद खान का जन्म 1 जनवरी 1975 को उत्तर प्रदेश में हुआ था उनका पूरा नाम राशिद खान है। उन्होंने कमाल अलग से जोड़ा है वह एक लेखक के साथ-साथ अभिनेता और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कोई बेहतरीन सफलता नहीं मिली।कमाल राशिद खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म सितम से की थी। इसके साथ ही वह कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने मुन्ना पांडे बेरोजगार और देशद्रोही, एक विलन जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

बिग बॉस में भी आजमा चुके हैं हाथ

कमाल राशिद खान बिग बॉस में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। वह बिग बॉस 3 के प्रतिभागी थे। इस शो में कमाल राशिद खान को उनके साथी प्रतिभागियों पूनम ढिल्लों उनकी पत्नी तनाज करीम और बख्तियार ईरानी से झगड़ों के कारण घर से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने शो में गाली गलौज तक कर दी थी।

फिल्म समीक्षा के कारण होते हैं ट्रोल

कमाल राशिद खान एक अभिनेता लेखक और प्रड्यूसर तो है ही इनके साथ ही Youtuber भी है। वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। वह कई फिल्मों की समीक्षा करते हैं जहां पर वह मूवी के ऊपर अच्छी या बुरी टिप्पणी करते हैं। कई बार अपनी इस समीक्षा के कारण वह विवादों में ही रहते हैं और सोशल मीडिया पे ट्रोल भी होते हैं।

कई बार दे चुके हैं विवादित बयान

अपने विवादित बयान के कारण कई बार उन पर एफआइआर भी दर्ज हुई है। कमाल राशिद खान ने कंगना रनौत की फिल्म “जजमेंटल है क्या” कि लेखिका को लेकर बेहद विवादित ट्वीट कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह हमेशा सोचते थे कि कणिका ढिल्लों अपनी फिल्मों में सेक्स को लेकर इतनी बात क्यों करती है अब उन्हें एहसास हुआ कि दरअसल वह अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालती है। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत के बाद कमाल राशिद खान ने विवादित टिप्पणी की थी।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment