Kajal Aggarwal Sister: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। काजल अग्रवाल अपनी फिल्मों और अपनी दमदार कलाकारी के चलते साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक जानी पहचानी जाती है। 38 साल की काजल अग्रवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उन नामचीन चेहरों में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी नाम कमाया है। वही बात काजल की बहन की करें तो बता दें कि काजोल की बहन का नाम निशा अग्रवाल है। खूबसूरती के मामले में वह काजल से कम नहीं है।

फिल्मों में काम कर चुकी है निशा अग्रवाल
काजल अग्रवाल अपने परिवार में अकेली एक्ट्रेस नहीं है, बल्कि अभिनय की दुनिया में उनकी बहन निशा अग्रवाल भी अच्छा खासा नाम कमा चुकी है। निशा अग्रवाल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है। साल 2010 में निशा अग्रवाल तेलुगु फिल्म ‘येमेंदी ई वेला’ में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम फिल्मों में काम किया।

करण वलेचा से शादी के बाद निशा अग्रवाल ने छोड़ी इंडस्ट्री
हालांकि साल 2013 में शादी के बाद निशा अग्रवाल ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल 2013 में निशा ने करण वालेचा से शादी कर ली और फिल्मी करियर को पूरी तरह से छोड़ दिया। शादी के बाद साल 2018 में निशा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम ईशान वलेचा रखा गया।

निशा अग्रवाल ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर वह आज भी एक्टिव है। उनकी खूबसूरती और फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके इंस्टाग्राम पेज पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। निशा अग्रवाल आज भी जब कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती है तो उस पर कमेंट और प्यार बरसाने वालों की बाढ़ आ जाती है।