‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ FIR, अब जल्द होगी गिरफ्तारी

FIR on Asit Modi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल आसित मोदी पर दो और मामलों में केस दर्ज हुआ है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि शो कि एक एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कराया था, हालांकि इस मामले में अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

असित मोदी पर यौन उत्पीडन के तहत केस दर्ज

इस मामले के दर्ज होने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा प्रोड्यूसर असित मोदी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। पुलिस ने आसित मोदी और तारक मेहता से जुड़े दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है कि इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने आसित मोदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने मोदी के साथ-साथ तारक मेहता के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की थी, जिस पर आप पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक आसित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अब तक तीनों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

असित मोदी के खिलाफ कई सितारों ने किए खुलासे

बता दें कि बीते एक साल में असित मोदी के खिलाफ शो की कई कास्ट टीम ने चौका देने वाले खुलासे किए हैं। इस दौरान जहां मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए है, तो वही शैलेश लोढ़ा और मोनिका भदोरिया सहित कई कलाकार असित मोदी पर उनकी फीस रोकने और उन्हें धमकाने जासे आरोप लगा चुके हैं।

Kavita Tiwari