जसप्रीत बुमराह की वापसी पर लगीं मुहर, वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेलेंगे ये सीरीज !

Jasprit Bumrah Is Back In Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन एक बार फिर जल्द ही आप उन्हें क्रिकेट के मैदान में अपनी बॉलिंग का जादू चलाते देखेंगे। बता दे जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में देखा गया था। इसके बाद बुमराह की पीठ में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट के मैदान से ब्रेक लेना पड़ा। जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक बुमराह वर्ल्ड कप 2023 से पहले आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज से मैदान में खेलते नज़र आएंगे।

क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह

बता दे इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है। वहीं भारत को इस साल के अगस्त में आयरलैंड से टी-20 मुकाबला करना है, जिसमें आप बुमराह की गेंदबाजी का एक बार फिर से लुत्फ उठा पाएंगे। बता दे बुमराह ने पीठ की चोट से निजात पाने के लिए मार्च में एक सर्जरी कराई थी और फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के रिहैब में जाने का फैसला किया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कमबैक करने की संभावना जताई गई है।

आयरलैंड सीरीज में बॉलिग करते नजर आयेंगे बुमराह

जानकारी के मुताबिक बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं और अच्छी प्रोग्रेस के साथ वह एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं। बता दे भारतीय टीम को आयरलैंड की सीरीज के बाद एशिया कप के लिए भी मैच खेलना है। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस साल के अगस्त में होने वाली आयरलैंड सीरीज में नजर आ सकते हैं, लेकिन आगे के मैचों को लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

हालांकि बता दे कि मैच में बुमराह तभी उतरेंगे जब वह पूरी तरह से फिट साबित होंगे। फिलहाल बुमराह एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और नितिन पटेल की निगरानी में है। नितिन खेल विज्ञान एवं चिकित्सा विकास के प्रमुख है। बता दे जसप्रीत बुमराह की प्रोगरेस पर रजनीकांत की भी नजर है, जो एनसीए के फिजियो हैं। ऐसे में अगर सभी लोग उन्हें फिट होने का रिपोर्ट कार्ड देते हैं, तो वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे और एक बार अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के छक्के छुड़ायेंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।