Kajal Raghavani And Rinku Ghosh Become Devarani Jethani: भोजपुरी फिल्में सामाजिक मुद्दों या पारिवारिक रिश्तो पर आधारित होती हैं। भोजपुरी फिल्मों की कहानी प्रेमी-प्रेमिका, मां-बाप, भाई-बहन, दोस्ती ऐसे ही रिश्तो के घूमती नजर आती है। ऐसे में जल्द एक ऐसी फिल्म आने वाली है, जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प है। इसकी कहानी 2 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इन दोनों महिलाओं की शादी एक ही घर में हो गई है और दोनों का रिश्ता अब देवरानी-जेठानी का है। फिल्म का नाम भी देवरानी-जेठानी है, जिसका फर्स्ट लुक देख आप फिल्म को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे।
काजल राघवानी और रीना घोष बनीं देवरानी-जेठानी
प्रदीप सिंह द्वारा निर्मित की जा रही फिल्म देवरानी-जेठानी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस काजल राघवानी और रीना घोष मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। फिल्म की कहानी घर-परिवार पर आधारित होगी। फिल्म एक सामाजिक जोनर फिल्म है, तो यह पूरी तरीके से पारिवारिक ड्रामा के साथ आपका मनोरंजन करेगी। फिल्म की कहानी की पहली झलक देखने के बाद से ही फैंस के बीच इसे देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। यही वजह है कि इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिल्म में देवरानी-जेठानी के फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रीना घोष और काजल राघवानी एक-दूसरे को तिरछी नजरों से देखती नजर आ रही है। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह का इस फिल्म को लेकर कहना है कि देवरानी-जेठानी के रिश्ते पर आधारित है। अब तक आपने कई फिल्में देखी होंगी, लेकिन हमारी फिल्म उन सब से अलग और नई है। ये फिल्म महिला प्रधान है इसलिए इस के फर्स्ट लुक में महिलाओं के लुक पर खास जोड़ दिया गया है।
फिलहाल उन्होंने फिल्म की कहानी से जुड़ी कोई भी अपडेट साझा नहीं की है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि यह फिल्म दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी और पूरी तरह से परिवार एक रिश्ते की अद्भुत झलक आपको दिखाते हुए आपका मनोरंजन करेगी।
देवरानी-जेठानी फिल्म की कास्ट
वहीं बात फिल्म की पूरी कास्ट की करे तो बता दें कि इसमें देवरानी जेठानी के तौर पर काजल राघवानी और रिंकू घोष नजर आने वाली है। वहीं इनके अलावा इस फिल्म में गौरव झा और देव सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा बाल कलाकार के तौर पर चाहत, ललित उपाध्याय, भानु पांडे और रिंकू भारती भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह है। वही इसका निर्देशन अजय कुमार झा कर रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024