Ravindra Jadeja IPL 2023 final Winning Bat: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी के साथ एक नया इतिहास रच दिया है। बता दें ये पांचवीं बार है जब आईपीएल का खिताब सीएसके ने अपने नाम किया है। इस बार के आईपीएल के आखिरी मैच के आखिरी ओवर में जडेजा का गेम किसी जादुई खेल से कम नहीं था और रविंद्र जडेजा के बल्ले ने ही सीएसके के खाते में इस ट्रॉफी को डाला है ये कहना भी गलत नही होगा। रविंद्र जडेजा इस मैच के असली हीरो रहे, ऐसे में जीत के बाद से ही हर जगह रविंद्र जडेजा के ही चर्चे हैं। वहीं क्या आप जानते हैं कि रविंद्र जडेजा ने जिस बल्ले से गुजरात टाइटंस को हराकर यह इतिहास रचा है, अब यह उनके पास नहीं है बल्कि उन्होंने इसे किसी को दे दिया है।
आईपीएल के आखिरी मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल के फाइनल मैच की आखिरी दो गेंदों पर जो 10 रन बनाए उसने इस पूरे मैच को पलट कर रख दिया। पांचवी बॉल पर 6 रन और 6 बॉल पर 4 रन… इसके बाद मैच पूरी तरह से गवा चुके सीएसके इस ट्रॉफी की दावेदार बन गई थी। रविंद्र जडेजा ने इस मैच के दौरान आखिरी ओवर की 6 गेंदों पर 15 रन बनाने के साथ-साथ 1 विकेट भी चटकाया था। ऐसे में वह इस मैच के असली हीरो थे।
जब धोनी ने जड़ेजा को कंधे पर उठाया
जडेजा ने जैसे ही मोहित शर्मा की गेंद पर विनिंग शॉट मारा वहां पवेलियन में पूरी टीम उन्हें अपने कंधों पर बिठाने के लिए दौड़ पड़ी। इस दौरान भागने वालों में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल थे। मैदान में पहुंचते ही धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया। यह मूवमेंट किसी के लिए भी बेहद खास था।
कहां है जड़ेजा का आईपीएल वीनिंग वाला बैट
वही बात उस बैट की करे जिसके साथ जडेजा ने आईपीएल में इतिहास रचा, तो बता दें कि वह बैट उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ी को गिफ्ट कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद उस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑल राउंडर अजय मंडल है। अजय मंडल ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा करते हुए अपनी खुशी को बांटी है।
कौन है ऑलराउंडर क्रिकेटर अजय मंडल?
बता दे अजय मंडल का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था और उन्होंने साल 2016 में छत्तीसगढ़ के लिए क्रिकेट खेलते हुए क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू किया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के ऑप्शन में उन्हें 20 लाख रुपए के ब्रेस प्राइज मनी पर खरीदा था। मंडल के पास घरेलू क्रिकेट में नंबर 8 और एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा अधिकतम रन 241 नॉट आउट बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि इस बार आईपीएल में उन्हें चेन्नई के खेमे से खेलने का मौका नहीं मिला।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024