Urvashi Rautela Cannes: तोता परी बन कान्स फेस्टिवल में उतरी उर्वशी रतौला, लोगों ने कहा- आ गई जटायु; देखें Photos

Urvashi Rautela Cannes 2023: इन दिनों पूरी दुनिया में कान्स फिल्म फेस्टिवल के चर्चे हो रहे हैं। वहीं कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर हीरोइनों के जलवे चौतरफा सुर्खियों में भी छाए हुए हैं। इन सब में एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है और यह नाम उर्वशी रौतेला का है, जिनके अनोखे फैशन के दीवाने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। हालांकि इस बार उर्वशी रौतेला को अपना ये अतरंगी फैशन भारी पड़ता नजर आ रहा है, जिसमें तोता परी बनकर रेड कारपेट पर उतरी उर्वशी को लोग जटायु कहकर ट्रोल कर रहे हैं।

तोता परी बन रेड कारपेट पर उतरी उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला के लेटेस्ट लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दे यह लुक उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट के लिए कैरी किया है। इस दौरान जहां उर्वशी रतौला की खूबसूरती पर सभी की नजरें टिक गई हैं, तो वहीं उनके आउटफिट को देखते हुए लोग अलग-अलग अंदाज में उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस ने इस दौरान ग्रीन कलर की फेदर वाली ऐसी ड्रेस पहनी है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। इस ड्रेस में उर्वशी रौतेला को देखने के बाद आप भी अपने आप को कमेंट करने से नहीं रोक पाएंगे। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला के इस पूरे आउटफिट पर जटायु की तरह लंबे-लंबे फर लटक रहे हैं। यही वजह है कि लोग इस पर काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट से वायरल हुई उर्वशी रौतेला की इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई उन्हें तोता परी कह रहा है, तो कोई फीमेल जटायु कह कर ट्रोल कर रहा है। उर्वशी रौतेला ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिए हैं।

उर्वशी रौतेला का ब्लू लिपस्टिक भी हुआ था वायरल

बता दे इससे दो दिन पहले भी उर्वशी रौतेला के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लुक की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। इस दौरान उर्वशी रौतेला ऑफ शोल्डर गाउन में ब्लू कलर के लिपस्टिक को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी।

हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा उनके डेब्यू लुक ने बटोरी है, जिसमें उनकी खूबसूरती देख हर कोई उनकी अदाओं का मुरीद हो गया था। इस दौरान उर्वशी रौतेला ने अपने पिंक हेवी गाउन के साथ गले में मगरमच्छ वाला नेकलेस पहना था। इस नेकलेस की कीमत 276 करोड रुपए है। बता दें कि उर्वशी रौतेला तीसरी बार रेड कारपेट पर वॉर्क कर रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।