Anupama Next Episode: टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में जहां एक ओर समर की शादी का जश्न चल रहा है, तो वही इस शादी में फुल फैमिली ड्रामा होने वाला है। इतना ही नहीं इस दौरान माया की गंदी चाल से भी पर्दा उठ जाएगा और अनुज और अनूपमा की करीबियां आने वाले हफ्ते में धीरे-धीरे खुलते राज के साथ बढ़ने लगेंगे। बात आज के एपिसोड की करे तो बता दें कि आज डिंपल और समय की शादी की मेहंदी और संगीत सेरेमनी दिखाई जाएगी। जहां माया मेहंदी की गंदी पॉलिटिक्स खेलेगी। इस दौरान माया अनुपमा के पति अनुज पर अपना हक जताने की कोशिश करेगी, लेकिन किस्मत उसे फुल रिटर्न के साथ जोरदार तमाचा मारेगी।
माया खेलेगी मेहंदी वाला खेल
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि समय और डिंपी की शादी के मेहंदी सेरेमनी के दौरान माया जानबूझकर अनुपमा के पास बैठेगी। इसके बाद वह अनुपमा से उसके हाथ पर अनुज का नाम लिखने के लिए कहेगी। इस दौरान वनराज की बहन मामले को संभालेगी और कहेगी कि उसकी भाभी हर किसी के हाथ में मेहंदी नहीं लगाती। इसके बाद में मेहंदी वाली को माया के हाथ में मेहंदी लगाने को कह देती है। मेहंदी वाली माया के हाथ पर अनुज कपाड़िया का नाम लिख देती है, जिसे देखकर एक तरफ माया खुश हो रही होती है तो वही अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाता है।
माया जैसे ही अपनी हथेली पर अनुज का नाम देखकर खुश हो रही होगी, तभी मेहंदी वाली को छींक आ जाएगी और माया की हथेली पर लिखा अनुज का नाम बिगड़ जाएगा। माया यह सब देखकर खिसियानी बिल्ली की तरह सबके चेहरे ताकती नजर आएगी। ये देखकर लीला बा चुप नहीं होंगी और वह माया को ताने मारने का यह मौका नहीं छोड़ेंगी।
डांस के दौरान तोषू करेगा ओछी हरकत
इन सबके बीच माया अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आएगी और वह एक बार फिर अनुज के पास जाएगी और उससे कहेगी कि वह खुद उसके हाथ पर अपना नाम लिख दे। अनुज माया की बात मान लेगा और यह सब कुछ देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाएंगे। मेहंदी के बाद संगीत सेरेमनी मनाई जाएगी, जहां पर एक नया ही ड्रामा होगा। इस दौरान संगीत सेरेमनी में सबसे पहले लीला बा, बापूजी एक साथ परफॉर्म करेंगे। इसके बाद समर और किंजल साथ में डांस करते नजर आएंगे। डांस के दौरान तोषू किंजल के करीब आने की कोशिश करेगा, लेकिन वह इस सिचुएशन को संभालते हुए उसे इग्नोर कर वहां से निकलने की कोशिश करेगी।
किंजल के सिचुएशन को अवाइट करने और वहां से जाने की कोशिश को देखते हुए तोषू उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा और यह सब अनूपमा देख लेगी। अनूपमा मामले को संभालने के लिए आगे बढ़ेगी, लेकिन तभी लीला बा उसे रिश्तो को सुधारने का हवाला देते हुए रोक लेगी और कहेगी कि इसी तरह धीरे-धीरे इनकी जिंदगी में सब ठीक हो जाएगा। ऐसे में तोशू की इस हरकत पर किंजल क्या कोई नया हंगामा मचाती है या फिर शांति से सिचुएशन को हैंडल कर अवॉइड करती है… यह जाने के लिए आपको अनुपमा का आज का एपिसोड देखना होगा।