हमारे बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें है जो फिल्मों के अलावा इवेंट्स और ब्रांड प्रमोशन के जरिये करोड़ों कमाते हैं। इन सितारों को कार्यक्रम में बुलाने के लिए अच्छी खासी रकम दी जाती है फिर चाहे वो शादी समारोह हो या रिबन कटिंग सेरेमनी या फिर किसी भी तरह का फंक्शन। बॉलीवुड सितारें इसके लिए मोटी रकम चार्ज करते है। कई बार ऐसा होता है जब इवेंट्स के नाम पर सितारों से लोग अजीबो गरीब चीजों की डिमांड करते हैं। वैसे तो कई सितारें इन चीजों को झेल चुके हैं। लेकिन अभिनेता चंकी पांडेय को जिस इवेंट्स का आफर मिला था उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें यह आमंत्रण किसी सेलिब्रेशन के लिए नही बल्कि एक मातम के लिए मिला था। जहां उन्हें एक बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार पर काफी रोना धोना करना था और इस काम के लिए उन्हें बेहद मोटी रकम भी आफर की गई थी। मगर चंकी ने इसे ठुकरा दिया था। एक्टर ने बताया कि साल 2009 में मुलुंद की एक बिज़नेस फैमिली ने उनसे गुजारिश की थी वह उनके वारिश के अंतिम संस्कार में आये ताकि वे लोग अपने गेस्ट पर ये इम्प्रैशन डाल सके।
इतनी रकम मिली थी
चंकी पांडे ने आगे बताया कि बिजनेसमैन के परिवार वाले चाहते थे कि वह इस फ्यूनरल में आके रोना धोना करे और एक कोने में चुपचाप खड़े रहें। मगर चंकी पांडे ने इस आफर को ठुकरा दिया। हालांकि जब उन्होंने परिवार की हालत देखी तो अपने रिप्लेसमेंट में वहां किसी और को भेज दिया था। चंकी ने कहा कि वह ये तो नही बता सकते कि उन्होंने किसको अपनी जगह भेजा मगर ये जरूर कह सकते हैं कि एक जगह मूर्ति बनकर खड़ा रहने के लिए पांच लाख छोटी रकम नही थी।
बात करें अगर चंकी पांडे के फिल्मी करियर की तो साल 1987 में फ़िल्म “आग ही आग”से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फ़िल्म में चंकी के अलावा धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में थे। इस फ़िल्म के बाद चंकी के अपने दौर की कई हिट फिल्मों में काम किया था जिनमे तेजाब, खतरों के खिलाड़ी, मिट्टी और सोना जैसे नाम शामिल है।
बेटी भी कर चुकी है बॉलीवुड में एंट्री
एक सुपरहिट हीरो बनने के बाद भी चंकी एक समय के बाद बॉलीवुड से गायब हो गए थे। लेकिन फिर अपनी पत्नी के कहने के बाद चंकी ने बॉलीवुड में वापसी की और तब से लेकर अब तक वह लगातार फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। वही उनकी बेटी अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024