शादी मुबारक! पति-पत्नी बन धमाल मचाने आ रहे हैं आम्रपाली और अरविंद अकेला कल्लू, देखें फोटो

Amrapali Dubey And Arvind Akela Kallu In Shaadi Mubarak: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और अरविंद अकेला कल्लू जल्द ही एक साथ शादी मुबारक फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों के इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे। फाइनली इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने आ गई है। बता दे शादी मुबारक फिल्म 26 मई को थियेटर में रिलीज होगी। ऐसे में आप 26 मई के दिन आम्रपाली दुबे और अरविंद अकेला कल्लू को ऑनस्क्रीन रोमांस करते देख पाएंगे।

आम्रपाली दुबे ने शेयर किया शादी मुबारक का पोस्टर

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म शादी मुबारक का जमकर प्रमोशन कर रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया और अपनी फिल्म के बारे में बताया। आम्रपाली दुबे का यह पोस्टर यह बता रहा है कि शादी मुबारक फिल्म एक जबरदस्त लव स्टोरी पर आधारित कहानी है। पिंक ड्रेस पहने एक्ट्रेस इसमें काफी खूबसूरत लग रही है, तो वहीं अरविंद अकेला कल्लू ऑरेंज कलर के कुर्ते में नजर आए हैं। दोनों के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री पोस्टर में साफ नजर आ रही है। वहीं इस दौरान बैकग्राउंड में गंगाघाट भी दिखाया गया है।

जबरदस्त होगी कल्लू अकेला और आम्रपाली की कैमेस्ट्री

पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे नाव की सवारी करके लौट रहे हैं। कल्लू पीछे खड़े हैं और आम्रपाली दुबे उन्हें निहार रही है। इस दौरान आम्रपाली क्यूटनेस के साथ-साथ शर्माती हुई भी दिख रही है और यही इस पोस्टर की सबसे बड़ी खासियत है, जो लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर करेगी।

ये भी पढ़ें- शादी मुबारक: 10वीं फेल अरविंद अकेला से आम्रपाली दुबे ने रचाई शादी,बेबी बंप की तस्वीरें पहले हो चुकी है वायरल

बात शादी मुबारक की पूरी कास्ट टीम की करें तो बता दें कि इस फिल्म को आनंद सिंह ने डायरेक्ट किया है और रोशन सिंह इसके प्रोड्यूसर है। शर्मिला आर सिंह इसकी को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म के डायलॉग अरविंद तिवारी ने लिखे हैं और इसके गाने श्याम देहाती ने लिखे हैं। वहीं गानों को संगीत ओम झा ने दिया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।