GHKKPM 19 May Episode: विराट की वजह से वटसावित्री व्रत के दिन अंबा ने लगाई सई को डांट, टूट जायेगा विराट का दिल

GHKKPM 19 May Episode, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में अंबा आवास में जबरदस्त हंगामा मस्ती वाला है, जहां आप देखेंगे कि पाखी के चले जाने के बाद वीनू सई के करीब हो गया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में अंबा आवास में वट सावित्री व्रत की पूजा की तैयारी चल रही है। ऐसे में सत्या के घर में पहली बार यह पूजा हो रही है, जिसकी वजह से सभी लोग छोटी से लेकर बड़ी तैयारियों की बारीकी से देखरेख कर रहे हैं। वही सत्या भी सई के लिए अपने फीलिंग जाहिर करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह साई को पहले साड़ी गिफ्ट करता है, लेकिन वहां पर मौजूद विराट की साड़ी उसका मूड खराब कर देती है और घर में हंगामा हो जाता है।

विराट की साड़ी पहनकर पूजा में पहुंचेगी सई

दरअसल यह सारा हंगामा वीनू की साड़ी की वजह से होगा। वह सई को साड़ी देने के बाद उससे जिद्दी करेगा कि वह उसकी ही साड़ी पहनकर पूजा में बैठे। इस दौरान सत्या भी सई के लिए साड़ी ले आएगा, लेकिन वीनू की जिद्द के आगे सई सत्या को भूल विराट की साड़ी पहनकर पूजा में पहुंच जाएगी। यह सब देख कर अंबा आवास में सभी लोग हैरान हो जाएंगे और यही बात क्लेश की वजह भी बनेगी।

अंबा साई को विराट की साड़ी में देखते ही भड़क जाएगी और वह उसे ताने देना शुरू कर देगी। इस दौरान हैरान करने वाली बात यह होगी कि सत्या चुपचाप खड़ा यह सारा तमाशा देखेगा। वह सई को बचाने की कोशिश भी नहीं करेगा और ना ही अपनी मां को चुप कराने की। ऐसे में क्या सई को विराट की साड़ी में देखकर सत्या को भी बुरा लगा है और यही वजह है कि वह उसे प्रोटेक्ट नहीं कर रहा। उसे भी विराट की साड़ी में सई को देखकर जलन हो रही है।

विराट की साड़ी में सई को देख सत्या को हुई जलन

लेटेस्ट एपिसोड में सत्या के चेहरे पर जलन साफ नजर आएगी। वह साई को विराट की साड़ी में देखकर भड़क जाएगा, क्योंकि वह सई के लिए खुद साड़ी चुनकर लाया था और वह चाहता था कि वह उसे पूजा में पहन कर आए। ऐसे में बेटे और सत्या के बीच फंसी सई अंबा के गुस्से और सत्या की जलन का सामना कैसे करती है, यह देखने के लिए आपको गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।