Kangana Ranaut: कंगना रनौत को बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबाक क्वीन कहा जाता है। इसके पीछे की वजह यह है कि कंगना रनौत हर मुद्दे पर पूरी बेबाकी के साथ अपनी राय रखती नजर आती है। बात चाहे बॉलीवुड गलियारे की हो या फिर राजनीतिक मुद्दे की… कंगना अपना मत जाहिर करने से कभी पीछे नहीं हटती। ऐसे में अब उनकी ये बेबाकी अब उन पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है। इतना ही नहीं इसके चलते कंगना रनौत को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। इस बात का खुलासा खुद हाल ही में कंगना रनौत ने किया है।
जुबान के चलते कंगना को हुआ करोड़ों का नुकसान
कंगना रनौत ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें अपनी बेबाकी के कारण करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है। इतना ही नहीं कंगना ने इस दौरान यह भी बताया कि किस तरह उन्हें यह करोड़ों का नुकसान हुआ और कैसे कुछ लोगों ने एकजुट होकर उनसे करोड़ों का काम रातों-रात छिन लिया।
एलन मस्क के सुर में सुर मिला रही कंगना रनौत
दरअसल टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में एक बयान जारी किया। इस बयान में उन्होंने कहा कि- वह जो चाहे कहेंगे… भले ही इसकी वजह से मुझे पैसों का नुकसान होता है, तो मुझे मंजूर है’। इस दौरान खास बात यह थी कि कंगना रनौत ने भी एलन मंस्क की इस बात से सहमति जताई और उन्होंने बताया कि नेताओं, एंटी नेशनल लोगों और टुकड़े गैंग के खिलाफ बोलने की वजह से उनसे कई ब्रांड ने किनारा कर लिया। कई बड़े ब्रांड ने उन्हें अपनी ऐड से बाहर कर दिया।
कंगना ने इस दौरान सटीक आंकड़ों के साथ बात करते हुए कहा कि लगभग 20 से 25 ब्रांड ने उन्हें रातोंरात अपने विज्ञापन से हटा दिया। ऐसे में ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होने वाली उनकी करोड़ों की कमाई का उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 से 25 विज्ञापन से बाहर होने के बाद कंगना को अब हर साल 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन इस नुकसान के बावजूद कंगना का कहना है कि वह आजाद है और जो चाहे कहने की हकदार भी है। ऐसे में अब आप भी समझ गए होंगे कि किस तरह कंगना को अपनी बेबाकी के चलते करोड़ों का नुकसान हुआ है।
इन फिल्मों में नजर आने वाली है कंगना रनौत
इस दौरान कंगना ने यह भी कहा कि- वह एलन मस्क की बात का समर्थन करती है। एजेंडा पर चलने वाली मल्टीनेशनल कंपनियों की उन्हें जरूरत नहीं है। बात कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका रिटर्नस और द इंकॉर्नेशन: सीता के शूट को लेकर बिजी हैं। वही उनकी अपकमिंग फिल्म एमरजैंसी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।