Bihar ka Mausam, Today Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। बिहार ही बदले मौसम के इस मूड़ से अछूता नहीं है। राज्य के कई हिस्सों में जहां चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है, तो वहीं कई जगहों पर लू जैसी चल रही तेज हवाएं शरीर को छेद रहे हैं। बात बीते 24 घंटे के मौसम की करें तो बता दें कि इस दौरान राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों मैं मौसम सुहाना रहा। उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई। तो कई जगहों पर भीषण गर्मी और लू ने लोगों को परेशान कर दिया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि एक तरफ उत्तर बिहार, मध्य छत्तीसगढ़ और औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक एक रेखा बनी हुई है, जिसके प्रभाव से गुरुवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी सहित उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व जिले में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही इस दौरान मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान चलने वाली इन तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। साथ ही राज्य के भभुआ, औरंगाबाद और गया जिला में लू को लेकर भी पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत कई जिलों में आने वाले एक हफ्ते में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है। बता दे बुधवार को किशनगंज, देवपुर, पश्चिमी चंपारण, वाल्मिकीनगर, पटना सहित कई अधिकांश जगहों पर बारिश होने से मौसम में राहत है।
चंपारण में आंधी बारिश के साथ गिरे ओले
इस दौरान बुधवार को बिहार के कुछ जिलों में आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरे। किशनगंज और वाल्मीकि नगर में जहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, तो वहीं इस दौरान औरंगाबाद सबसे गर्म जिला रहा। इसके अलावा राज्य के 6 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास था। बता दें कि बुधवार की शाम जहां कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम सुहाना हुआ, तो वहीं चंपारण में आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरे।