Amrita Rao And RJ Anmol Wedding Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में क्यूट, सिंपल और सादे अंदाज़ के साथ लोगों को अपना मुरीद बनाने वाली अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की थी। हाल ही में अमृता राव और आरजे अनमोल ने अपनी जिंदगी की लव स्टोरी की कहानी पर आधारित एक किताब को लॉन्च किया है। इस किताब को दोनों ने मिलकर लिखा है। किताब का नाम ‘कपल ऑफ थिंग्स’ है।
इस किताब के जरिये उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कई दिलचस्प और अनजाने किस्सों को फैंस के साथ साझा किया है। ऐसे में आइए हम आपको अमृता सिंह की शादी से लेकर उनके पति तक के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि आज एक्ट्रेस कैसा लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं?
ये भी पढ़ें- ‘विवाह’ फिल्म में चाची का रोल करने वाली एक्ट्रेस असल में है बेहद स्टाइलिश ,तस्वीरें देख हो जाएगें हैरान
कौन है अमृता राव के पति अनमोल?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने 15 मई 2014 को आरजे अनमोल से शादी की थी। दोनों की शादी को 9 साल हो चुके हैं। खास बात यह थी कि यह शादी बेहद गुपचुप तरीके से हुई थी। 9 साल पहले दोनों ने कटराज स्थित इस्कॉन टेंपल में सबसे छुपकर सीक्रेट शादी की थी। वही हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी किताब में बताया कि उनकी शादी में कुल 1 लाख 50 हजार रुपए खर्च हुए थे। शादी के वेन्यू से लेकर इसके कपड़े और ट्रैवल सब कुछ बेहद सस्ता था।
3000 रुपए की थी अमृता की शादी की ड्रेस
अमृता राव ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी के इस खास मौके पर कोई डिज़ाइनर कपड़े नहीं पहनी थे। इस दौरान उन्होंने शादी में ट्रेडिशनल कपड़े खरीदे थे, जो कि सिर्फ 3000 के आए थे। शादी के वैन्यू के लिए टोटल 11,000 रुपए दिए गए थे। अमृता ने कहा कि हम दोनों का हमेशा से मानना है कि- शादी प्यार है… पैसा और शान-शौकत दिखाने के लिए नहीं… हम चाहते थे कि हमारी शादी में सिर्फ हमारे परिवार के लोग और कुछ करीबी ही शामिल हो।
ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है ‘विवाह’ की सांवली ‘छोटी’, यकीन नहीं तो खुद देखें एक्ट्रेस की Bold Photos
इसके साथ ही अमृता सिंह ने ये भी कहा- ‘हमें खुशी है कि हमने शादी पर ज्यादा खर्चा नहीं किया और कम बजट की शादी में बहुत सारी खुशियां हासिल की। वही आरजे अनमोल का भी शादी को लेकर यह कहना है।’ उन्होंने बताया कि- ‘हमारी शादी हमारी पर्सनालिटी की झलक है और हम इसे एकदम सिंपल रखना चाहते थे। हमें खुशी होगी अगर यह लोगों को अपने बजट में शादी करने के लिए इंस्पायर कर सके’