Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में रोमांस के तड़के के साथ जलन का डोज भी मिलने वाला है। जहां एक ओर मौत के मुंह में खड़ी सई को देखकर सत्या को इस बात का एहसास होगा कि वह सई की सिर्फ फिक्र ही नहीं करता, बल्कि वह उसे पसंद भी करने लगा है, तो वही यह सब देखने के बाद विराट जलन से आग बबूला हो जाएगा। विराट सई के लिए कभी यह सब स्पेशल चीजें किया करता था, लेकिन अब विराट अपनी जगह सत्या को देखकर जल-भुन जाएगा और एक कोने में खड़ा होकर सई और सत्या के रोमांस पर नजर लगातार नजर आएगा।
View this post on Instagram
जलकुकड़ा बना विराट चव्हाण
गुम है किसी के प्यार में के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे विराट सई और सत्या की बढ़ती नजदीकियों को देखकर चिढ़ेगा। दरअसल इन सब की शुरुआत उस समय से हो जाती है, जब वीनू सई को वीडियो कॉल करता है और इस दौरान सई की स्क्रीन पर सत्या उसकी जुल्फें संवारता नजर आता है। यह देखकर विराट पहले से भड़का हुआ है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में सई और सत्या की बढ़ती नजदीकियों को देखकर वह और भी ज्यादा जल-भून जाएगा।
View this post on Instagram
इस दौरान जब वह सत्या को सई की फिक्र करते हुए देखेगा तो उसे वहां से जाने के लिए कहेगा। साथ ही यह भी कहेगा कि सई एक जांबाज पुलिस ऑफिसर की बेटी है। वह वर्दी की अहमियत भी जानती है और लोगों की जिंदगी बचाने का हुनर भी। ऐसे में विराट का यह सई पाठ सत्या को उसके और भी करीब ले आएगा। इस दौरान अपनी फिक्र को लेकर सत्या खुद से भी यह सवाल करेगा कि आखिर उसे सई की इतनी ज्यादा चिंता क्यों हो रही है। वही जब सई सत्या को समझाने की कोशिश करेगी, तो वह भड़क जाएगा और कहेगा कि गिरिजा को खो चुका हूं, अब क्या तुम्हें भी खो दूं…! यह सुनकर सई दंग हो जाएगी।
View this post on Instagram
क्या कमिश्नर की जान बचा पायेंगे सई-विराट
वही सई सत्या और विराट तीनों मिलकर कमिश्नर को बचाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस दौरान हॉस्पिटल को खाली करा दिया गया है और तीनों मिलकर कमिश्नर के सीने में फंसी मेटल की मिसाइल को निकालकर लोगों को बम के धमाके से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी यह कोशिश कितनी कामयाब होती है और इसी के साथ सई और सत्या की नज़दीकियां और कितनी बढ़ती है… इस बात का खुलासा आने वाले एपिसोड में ही होगा।
हॉस्पिटल के इस सारे हंगामे का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर देखकर चव्हाण निवास और अंबा आवास में हंगामा मचा हुआ है। जहां अंबा अपने बेटे और बहू की जान बचाने के लिए भगवान से दुआ मांगती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर चव्हाण परिवार में भी विराट और सई की जिंदगी को लेकर सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।