Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अबीर के लिये नई चाल चलेगा अभिमन्यु, मंजरी और आरोही आपस में भिड़ेगी, क्या करेगी अक्षरा?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Next Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में इन दिनों जबरदस्त ट्वीस्ट आ रहे हैं। ऐसे में सीरियल की पूरी कहानी अबीर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। हर कोई अबीर को पाने की होड़ में लगा हुआ है। जहां एक ओर अक्षरा और अभिमन्यु में अपने बेटे अबीर को लेकर कस्टडी की लड़ाई चल रही है, तो वही सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अभिमन्यु अबीर को महंगी चीजें दिखाकर अपनी और करने में जुटा हुआ है। हालांकि अभिमन्यु की यह हरकत देख अक्षरा उस पर भड़कती हुई भी नजर आएगी। वहीं दूसरी ओर मुस्कान अक्षरा को यह बता देगी कि वह कायरव से प्यार करती है। अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की पूरी कहानी मुस्कान और कायरव के प्यार और अबीर की कस्टडी के ईर्द-गिर्द घूमेगी।

फिर होगी अक्षरा और अभिमन्यु की लड़ाई

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक बार फिर अक्षरा और अभिमन्यु की लड़ाई होगी। दरअसल जब अक्षरा अबीर को बिरला हाउस में छोड़ने जाएगी, तब अक्षरा की मुलाकात अभिमन्यु से होगी और वह उसे इस दौरान काफी कुछ सुनाती नजर आएगी। अक्षरा अभिमन्यु को बताएगी कि अगर वह उसके बेटे अबीर को महंगे-महंगे गिफ्ट दिलाता रहेगा, तो उसका असर उसकी जिंदगी पर भी पड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh_l0ve (@yrkkh.l0ve)

अबीर पर आरोही चलेगी नई चाल

वहीं दूसरी ओर आरोही भी अबीर से बात करती हुई नजर आएगी। इस दौरान जब अबीर आरोही से नाराज होने की वजह पूछेगा, तब वह अबीर को बताएगी कि रूही को नहीं पसंद कि उसके पॉपी के साथ कोई और खेलें। वह अपनी पॉपी को किसी के साथ भी शेयर करना नहीं पसंद करती। यह सुनकर अबीर थोड़ा सा मायूस हो जाएगा और सोचने पर लगेगा। बात यहीं खत्म नहीं होगी इसके बाद अभिमन्यु रुही और अबीर के साथ खेलने की कोशिश करेगा, लेकिन रूही नाराज नजर आएगी और यह बात अबीर नोटिस कर लेगा। अबीर को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी, रुही को नाराज देखकर अबीर वहां से अपने घर जाने की जिद पकड़ लेगा।

क्या होगा मुस्कान और कायरव की लव स्टोरी का

वहीं दूसरी ओर ये रिश्ता क्या कहलाता है में चल रही एक लव स्टोरी भी नए ट्रैक पर नजर आएगी जहां मुस्कान कायरव की पार्टी में शामिल होगी, लेकिन वहां उसका मजाक बन जाएगा वही मजाक-मजाक में कायरव के कुछ दोस्त मुस्कान को शराब पिला देंगे जिसके बाद वह अपने होश खो देगी।

शो मे एक बार फिर सास बहू की लड़ाई भी नजर आएगी। खास बात ये है कि ये  लड़ाई उस वक्त शुरू होगी जब अबीर मंजरी को बताएगा कि मैं रूही की वजह से घर वापस जाना चाहता हूं। वह कहेगा कि अगर मैं अपने डॉक मैन से दूर रहूंगा, तो रुही नाराज नहीं होगी और मौसी ने भी ऐसा ही कहा है। अब इनकी यह बात सुनकर मंजरी भड़क जाएगी और आरोही को काफी खरी-खोटी सुनाती नजर आएगी।

Kavita Tiwari