Bobby Deol Son Aryaman Deol: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र के परिवार में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली है। दरअसल सनी देओल के बेटे करण देओल यानी धर्मेंद्र के पोते जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। ऐसे में देओल परिवार में बहु के स्वागत की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। बता दे करण देओल ‘पल-पल दिल के पास’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कर चुके हैं। ऐसे में करण देओल को हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल लुक के मामले में अपने दादा धर्मेंद्र और बड़े पापा सनी देओल से भी चार कदम आगे हैं। आइए हम आपको सोशल मीडिया पर आर्यमन देओल की वायरल हो रही तस्वीरों की एक झलक दिखलाते हैं।
बेहद हैंडसम है बॉबी देओल का बेटा आर्यमान देओल
बॉबी देओल के बेटे का नाम आर्यमान देओल है। बॉबी देओल और उनकी पत्नी तानिया देओल का एक ही बेटा है। परिवार की इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद भी आर्यमान देओल मीडिया के कैमरे से दूर रहना ही पसंद करते हैं। आर्यमान देओल लुक और स्टाइल के मामले में अपनी दादा धर्मेंद्र से भी चार कदम आगे है। आर्यमान की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आपको जवानी वाले धर्मेंद्र साहब याद आ जाएंगे।
दादा धर्मेंद्र जैसे लगते हैं आर्यमान देओल
बॉबी देओल का बेटा आर्यमान 22 साल का हैं। लुक के मामले में वह अपने दादा धर्मेंद्र और बड़े पापा सनी देओल जैसा लगता हैं। वही बात आर्यमान देओल की हाइट की करें तो बता दें कि वह अपने पापा से भी लंबा हैं। आर्यमान देओल की पर्सनैलिटी देख आप कहने को मजबूर हो जाएंगे कि वह जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकते हैं।
View this post on Instagram
क्या बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे आर्यमान देओल?
आर्यमान देओल भले ही मीडिया के कैमरे से दूर रहते हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने दादा धर्मेंद्र, बड़े पापा सनी, भाई करण देओल और पिता बॉबी देओल संग बिताए फैमली टाइम की तस्वीरों को साझा करते हैं। आर्यमान देओल से उनके बॉलीवुड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक्टिंग को लेकर अभी कोई विचार नहीं है। वही एक बार खुद आर्यमान के पिता बॉबी देओल भी एक इंटरव्यू में कह चुके हैं, कि आर्यमान फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस रखना चाहता है। अभी उसका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है।