Anupama Spoiler: अनुपमा ही नहीं अनुज से भी है मालती देवी का खास नाता, माया संग वापसी के बाद राज से उठेगा पर्दा

Anupamaa Today Episode: टॉप टीआरपी सीरियल अनूपमा के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ट्वीस्ट आने वाला है। जहां इस ट्वीस्ट के साथ अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है। वहीं अनुपमा के आज रात के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की अमेरिका वाली खुशियों पर एक बार फिर से ब्रेक लग जाएगा, क्योंकि अनूपमा घर जाकर जैसे ही सभी को अमेरिका जाने वाली गुड न्यूज़ बताएगी, तभी उसे कुछ ऐसा पता चलेगा कि एक झटके में उसकी यह खुशी और उसके चेहरे के हाव-भाव पूरी तरह से बदल जाएंगा।

फिर अनुपमा नहीं जा पाएगी अमेरिका

अनुपमा अपनी गुरु मालती देवी से मिलकर आने के बाद घरवालों को अमेरिका जाने की गुड न्यूज़ देगी। वह बतायेगी कि- किस्मत ने आंखें एक बार फिर खोली है और उसका सोया हुआ सपना फिर से जाग गया है… अनुपमा कहती है- मैं आंगन में खड़ी हूं…लेकिन मेरा मन अमेरिका भाग गया है। अनुपमा की यह बातें सुनने के बाद जहां परिवार में उसके अमेरिका जाने की खुशी का जश्न शुरू होगा, तो वही इस बीच अनूपमा को एक बार फिर झटका लगेगा।

माया संग वापस आ रहा है अनुज

अनुपमा की इन खुशियों पर उस वक्त अनुज के नाम का ग्रहण लगेगा, जब अनूपमा को यह पता चलेगा कि माया संग अनुज वापस आ रहा है। वह समर की शादी में माया के साथ शामिल होगा। इस दौरान छोटी अनु भी उनके साथ आएगी। इस बात का पता चलने के बाद जहां बाकी लोग हैरान नजर आएंगे, तो अनुपमा के चेहरे का भाव ऐसा होगा जैसे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई हो।

मालती देवी निकलेगी अनुज की असली मां?

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में एक बड़ा ट्वीस्ट आने वाला है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अभी से जंग छिड़ी हुई है। दरअसल अनुपमा की गुरु मां मालती देवी ही अनुज कपाड़िया की असली मां निकलेगी। यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि ऐसा मेकर्स शो करने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आपको यह जानना है कि मालती देवी अनुज की असली मां कैसे है…? तो अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड देखना बिल्कुल भी ना भूले, जहां आपको मालती देवी और अनुज के रिश्ते का असली सच पता चलेगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।