Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 12 May Episode: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी रैंकिंग में शामिल टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त हंगामा मचाने वाला है। ऐसे में जहां एक ओर चव्हाण निवास में वीनू के जन्मदिन का जश्न जोरों शोरों से चल रहा है, तो वहीं सभी लोग पाखी के बारे में जाने के लिए भी बेताब है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर पाखी कहां गई? पाखी के साथ क्या हुआ? और पाखी कब वापस लौट कर आएगी? दूसरी ओर सीरियल में डॉक्टर सत्या का बदला अवतार देख सभी चोकने वाले हैं। खास बात यह है कि सत्या के चेहरे पर आया यह बदलाव सई और सवि की देन है।
View this post on Instagram
सई और सवि के लिए सत्या बदलेगा लुक
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि वीनू डॉक्टर सत्या को भी अपने जन्मदिन का इनविटेशन देगा। यह बात सत्या की मां को जैसे ही पता चलेगी, वह सई और सत्या दोनों को बतौर पति-पत्नी एक साथ चव्हाण परिवार के फंक्शन में शामिल होने के लिए कहेगी। यह सब देख कर सई थोड़ा चौक जायेगी, लेकिन वह अंबा की बात मान लेगी और दोनों सवि के साथ एक साथ चौहान निवास जाने का फैसला करेंगे। इस दौरान डॉ सत्या जब तैयार होकर आएगा, तो सवि उसे इंसान बनने के लिए कहेगी और साथ ही यह भी कहेगी कि वह क्लीन शेव कर ले।
भवानी काकू सत्या को देखते ही भड़क जायेगी
सई और सवि की डिमांड को पूरी करते हुए सत्या क्लीन शेव कर लेगा और तीनों एक साथ चव्हाण निवास पहुंचेंगे। जहां परिवार में वीनू के जन्मदिन का जश्न जोरों शोरों से चल रहा है। इस दौरान सवि जैसे ही चब्हाण निवास के गेट पर पहुंचेगी, सभी लोग उसे देख कर खुश हो जाएंगे लेकिन सवि की एंट्री के बाद जैसे ही सई और सत्या की एंट्री होगी सबके चेहरे की खुशी मायूसी में बदल जाएगी। किसी के चेहरे पर गुस्सा नजर आएगा, तो किसी के चेहरे पर सवालों की बौछार होगी। ऐसे में भवानी काकू सत्या को लेकर भड़कती हुई नजर आएगी।
View this post on Instagram
सत्या, साई और सवि को एक साथ वीनू की पार्टी में देखकर विराट भी गुस्सा हो जाएगा। वही चव्हाण परिवार के सभी लोगों के चेहरे पर भी यह गुस्सा नजर आएगा। वीनू पार्टी में डॉक्टर सत्या के आने पर खुश होगा और उन्हें थैंक्यू बोलता नजर आएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्या को लेकर भवानी काकू कौन सी नई चाल चलती है और वह कितनी देर तक सत्या को वीनू की पार्टी में बर्दाश्त कर पाती है। यह देखने के लिए आपको गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।