Anupamaa Today Episode: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा में एक बार फिर नया तहलका मचाने वाला है। ऐसे में जहां एक ओर अनुपमा और अनुज की राहें फिलहाल के लिए अलग हो गई है, तो वही लीला बा और वनराज ने अनुपमा को शाह हाउस में वापस लाने के लिए तिगड़म बैठाना शुरू कर दिया है। काव्या के चले जाने के तुरंत बाद वनराज को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद पूरा शाह परिवार अस्पताल पहुंचा। जहां रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा भी परिवार और वनराज से मिलने पहुंचेगी, लेकिन इस दौरान लीला बा ने अपने अंदाज में अनुपमा को शाह हाउस में लाने की चाल चलना शुरू कर दिया। ऐसे में एक बार फिर बा अनूपमा को शाह हाउस में कैद करने की नई साजिश रचती नजर आएंगी, तो वही वनराज भी अनुपमा से एक बड़ा वादा मांगेगा।
किंजल के सरप्राइज से बदलेगी अनुपमा की जिंदगी?
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में किंजल कुछ ऐसा करेगी, जिसके बाद अनुपमा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। किंजल अनुपमा को बिना बताए मालती देवी के गुरुकुल में उसका एडमिशन करा देगी, जिसके बारे में पता चलने के बाद अनुपमा की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। हालांकि वह मालती देवी के गुरुकुल में जाने से पहले काफी घबराती हुई नजर आएगी। साथ ही यह भी कहेगी किए उसके लिए किसी सपने के पूरा हो जाने जैसा है।
View this post on Instagram
वनराज और पारितोष बनाएंगे अनुपमा के लिए शाह हाउस की कैद
वहीं जहां एक ओर अनुपमा अपनी जिंदगी के नए ट्रैक को शुरू करने की प्लानिंग कर रही है, तो वही तोषू और वनराज अनुपमा को शाह हाउस में वापस लाने के बारे में सोचेंगे, लेकिन किंजल उनकी इस सोच से परे अनुपमा के लिए एक नई ही तैयारी कर रही है। किंजल इस दौरान सभी को यह भी समझाने की कोशिश करेगी कि हमारी वजह से ही मम्मी और अनुज के रिश्ते में दरार आई है। ऐसे में हमें दोबारा उनके रास्ते में रोड़ा नहीं बनना चाहिए। किंजल की बात से वनराज को भी अपनी गलतियों का एहसास होगा और इसी के साथ में यह भी सोचने लगेगा कि कैसे कुछ सालों पहले जब अनूपमा को अमेरिका जाने का मौका मिला था, तो वह उसके सपने के आगे रोड़ा बन गया था।
मालती देवी के साथ अमेरिका जाएगी अनूपमा
अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होंगे, बल्कि इसके साथ ही जब अनुपमा की मुलाकात अपने गुरु मां मालती देवी से होगी, तो शो में और भी कई दिलचस्प मोड़ आएंगे। शो में मालती देवी अनुपमा को अमेरिका के गुरुकुल के बारे में बतायेगी और उसे एडमिशन के लिए 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी। मालती देवी अनूपमा से कहेगी कि वह सभी रिश्तो को भूलकर पहले कॉन्ट्रैक्ट को साइन करें वर्ना यहां से चली जाए। वहीं दूसरी ओर समर को अनुज मैसेज करेगा और बताएगा कि वह शादी में माया के साथ आ रहा है। अब शो में और कौन से नए ट्विस्ट आते हैं और समर की शादी में अनुज का आना क्या नया धमाल मचाता है ये आने वाला वक्त ही बताएगा।