Adah Sharma Video Viral: ‘द केरल स्टोरी’ के साथ इन दिनों चौतरफा सुर्खियों में छाई बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा आज 31 साल की हो गई है। अदा शर्मा के जन्मदिन पर उनका एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अदा शर्मा शिव तांडव करती नजर आ रही है। ऐसे में जहां एक ओर उनकी फिल्म द केरल स्टोरी पर सियासी घमासान मचा हुआ है, तो वहीं एक्ट्रेस के शिव तांडव को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें ट्रोलर्स के बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
शिव भक्ति में लीन अदा शर्मा ने किया शिव तांडव
अदा शर्मा जहां एक और अपनी फिल्म द केरल स्टोरी के चलते चौतरफा सुर्खियों में है, तो वहीं एक्ट्रेस इन दिनों इंस्टाग्राम पर भी फुल ऑन एक्टिव नजर आ रही है। अदा शर्मा ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मंदिर में शिव भक्ति में लीन बैठी नजर आ रही है। वह पूरे विधि विधान के साथ शिव तांडव का पाठ कर रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अदा शर्मा ने बताया कि आखिर उनकी इस एनर्जी का राज क्या है?
ये भी पढ़ें- 16 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ शुरु की एक्टिंग, आज ‘द केरल स्टोरी’ की लीड एक्ट्रेस है अदा शर्मा
View this post on Instagram
क्या है अदा शर्मा की एनर्जी का राज?
इस बारे में वीडियो में आप देख सकते हैं कि अदा शर्मा शिव भक्ति में लीन है। वह शिव के आगे तांडव भी कर रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए अदा शर्मा ने कैप्शन में लिखा- मेरी एनर्जी का सीक्रेट… एनर्जी जो मुझे प्रतिबंधों का सामना करने की अनुमति देती है। मुझे अपना बनाने के लिए थैंक यू…।
Happy Birthday @adah_sharma!
You already taken the birthday gift from nation – the verdict, you will rein Indian cinema now on!#TheKeralaStoryMovie pic.twitter.com/vxrEhPfw7N— Sudipto SEN (@sudiptoSENtlm) May 11, 2023
ये भी पढ़ें- ‘द केरल स्टोरी’ की बुर्का वाली अदा शर्माअसल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस, तस्वीरें देख उड़ जायेंगे होश
बता दे अदा शर्मा के जन्मदिन पर केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट लिखा है। उन्होंने ट्विटर पर अदा की एक तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं… आपने पहले ही देश से जन्मदिन का तोहफा ले लिया है। अब आप इंडियन सिनेमा पर लगाम लगाएंगी।