Teri Meri Doriyaann Next Episode: ‘तेरी मेरी डोरियां’ सीरियल में हर दिन ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर सीरियल में बरार परिवार में गैरी की शादी का जश्न चल रहा था, तो वही शादी के जश्न में ड्रामे का तड़का लगाने साहिबा अपनी बहन सीरत और कीरत के साथ पहुंच गई। जहां सीरत ने गैरी के झूठे चेहरे से पूरे बरार परिवार के सामने पर्दा उठाया। इस दौरान सीरत ने ना सिर्फ गैरी और शनाया की रोका सेरेमनी रुकवाई, बल्कि पूरे बरार परिवार के सामने गैरी का असली चेहरा भी ला दिया है।
सीरत ने खोली गैरी की सारी पोल
बात तेरी-मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड की करें तो बता दें कि इस दौरान शनाया उसकी मां और पूरे बरार परिवार के सामने सीरत गैरी की पूरी सच्चाई खोल कर रख देगी। सीरत बताएगी कि कैसे अंगद से शादी होने वाले दिन गैरी उसे भगा कर ले गया और किस तरह उसने इस पूरी चालबाजी को अंजाम दिया। सीरत के मुंह से सारी सच्चाई सुनने के बाद जसलीन बुआ, अंगद की मां मनवीर के साथ-साथ दार जी भी दंग रह जाएंगे।
View this post on Instagram
गैरी की सच्चाई सुन दंग हो जायेगी जसलीन
सीरत जैसे ही गैरी की पूरी सच्चाई का खुलासा करेगी, जसलीन बुआ के चेहरे का रंग उड़ जाएगा और वही दार जी भी गैरी से सवाल करते नजर आएंगे। गैरी के जवाब ना देने पर वह साफ कहेंगे कि तेरी चुप्पी सीरत की सारी सच्चाई बयान कर रही है। शो मे सीरत गैरी से आखरी बार शादी को लेकर सवाल करती भी नजर आएगी। वही इस पूरे ड्रामे के बाद अंगद सिंह बरार का धमाकेदार अवतार नजर आएगा, जो सीरत से सारी सच्चाई सुनने के बाद गैरी पर थप्पड़ ओं की बौछार करेगा।
गैरी की पूरी सच्चाई सामने आने के बाद बरार परिवार में कौन सा नया तूफान आता है और गैरी और जसलीन बुआ का क्या होता है? यह सब देखने के लिए आपको इसके लेटेस्ट एपिसोड को देखना होगा, जहां आपको इन सब के साथ यह भी पता चलेगा कि अब साहिबा और सीरत के रिश्ते का अब आगे क्या होगा… क्या साहिबा और अंगद का रिश्ता ऐसे ही बरकरार रहेगा… या शो में कुछ नया ट्विस्ट आता है।