Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: पाखी की मौत से लगेगा सई-विराट को झटका, घर में शुरु हुआ वीनू के जन्मदिन का जश्न

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Next Episode: ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त धमाल मचने वाला है। ऐसे में जहां एक ओर चव्हाण परिवार में वीनू के जन्मदिन का जश्न चल रहा है, तो वहीं पाखी की मौत एक बड़ा झटका लेकर आएगी। ऐसे में मां की मौत से वीनू पूरी तरह से टूट जाएगा। वहीं चव्हाण परिवार में भी मातम पसर जाएगा। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड में और क्या-क्या ट्वीस्ट एंड टर्न आने वाले हैं, जिसका असर सई-ाविराट और सत्या की जिंदगी के साथ साथ वीनू पर भी पड़ेगा?

पाखी की मौत से विराट और साइको लगेगा झटका

विराट और सई दोनों ही अपने-अपने हिसाब से पाखी को तलाश कर रहे हैं। ऐसे में जहां एक ओर विराट अपने औहदे का इस्तेमाल करते हुए पाखी को अलग-अलग जगह तलाश रहा है, तो वही सई भी पाखी की तलाश में अखबार में विज्ञापन छपवाती है। सई का विज्ञापन देखकर एक पुलिस वाला उसे फोन करता है और इस बात की जानकारी देता है कि रेलवे स्टेशन के पास से एक लड़की की डेड बॉडी मिली है और शिनाख्त के लिए उसे वहां आना होगा। यह सुनते ही सई सदमे में आ जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

इसके बाद सई और विराट शव की शिनाख्त के लिए पहुंचते हैं, जहां लाश को देखकर दोनों भौचक्के रह जाते हैं। इसी के साथ शो में पत्रलेखा का किरदार यहां खत्म हो जाएगा। पत्रलेखा उर्फ पाखी के चले जाने से वीनू बुरी तरह से टूट जाएगा। ऐसे में वीनू विराट से नफरत करने लगेगा और वह सई के साथ रहने की ख्वाहिश जताएगा। सई भी अपने बेटे को रखने का जिम्मा उठाएगी, लेकिन विराट एक बार फिर सई और वीनू के बीच आएगा और साफ शब्दों में कहेगा कि वह अपने बेटे का ध्यान खुद अकेले रखेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

ऐसे में विराट, सई और वीनू की जिंदगी पाखी के जाने के बाद कितनी बदलती है? और वीनू क्या विराट के साथ रहने के लिए राजी होता है? यह सब जानने के लिए आपको ‘गुम है किसी के प्यार में’ का अपकमिंग एपिसोड देखना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।