Manoj Bajpayee Webseries: आ रहा है मनोज की धाकड़ बेव सीरीज, वकील बन रेप पीड़िता को दिलायेंगे न्याय

Manoj Bajpayee Webseries, Sirf Ek Banda Kafi Hai: ‘द फैमिली मैन 3’ के बाद अब मनोज बाजपाई स्टाररर ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ वेब सीरीज भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने आते ही धमाल मचा दिया है। लोग ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं और वेब सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट ही जाहिर कर रहे हैं। बता दे सिर्फ एक बंदा काफी है वेब सीरीज सच्ची घटना से प्रेरित है। अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बन रही यह कोर्टरूम ड्रामा एक आम आदमी की कहानी है, जिसमें एक हाईकोर्ट वकील का किरदार निभाते हुए मनोज बाजपाई अकेले ही पोक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग के बलात्कार के लिए मामला लड़ते हुए उसे न्याय दिलवाते नजर आएंगे।

Sirf Ek Banda Kafi Hai

कब रिलीज होगी ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’?

पद्मश्री और नेशनल अवार्ड विजेता मनोज बाजपाई सिर्फ एक बंदा काफी है में एक बड़े लीगल कोर्ट रूम में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस वेब सीरीज का ग्रैंड प्रीमियर 23 मई 2023 को ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हो गया है और टेलर ने लांच के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट भी दिखाते नजर आ रहे हैं।

Sirf Ek Banda Kafi Hai

क्या है ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ की कहानी?

बात इस वेब सीरीज की कहानी की करें तो बता दे कि ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ एक आम आदमी की सच्चाई के लिए लड़ने की कहानी पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे एक आम आदमी की इच्छाशक्ति और सेल्फ सैटेल्ड गॉडमैन की ताकत के बीच की लड़ाई में हमेशा इच्छाशक्ति की जीत होती है। इस वक्त की कहानी अंत में लोगों को यह समझ आएगी कि कोई भी शख्स दुनिया में कानून से ऊपर नहीं होता।

इस वेब सीरीज को लेकर मनोज वाजपेई का कहना है कि- ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में पीसी सोलंकी की भूमिका निभाना अविश्वसनीय अनुभव है, क्योंकि यह एक आम आदमी की प्रेरणादाई कहानी है जिसे सच्चाई और न्याय के लिए लड़ते हुए कई बाधाओं को पीछे छोड़ा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वही 23 मई को वेब सीरीज भी रिलीज हो जाएगी। उम्मीद है कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।

Kavita Tiwari